32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आंध्र प्रदेश के विजियानगरम जिले से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिले में चिन्नागुडेम और इरोडलापलेम ट्राइबल गांव हैं। यहां छोटे बच्चे हर दिन गहरा, कीचड़-भरा दल-दल पार करके स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल के बाहर बच्चे अपने पैर और कपड़े पानी से साफ करते हैं और उसके बाद स्कूल पहुंच पाते हैं।
घुटनों तक दलदल में स्कूल जाते इन बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए हर दिन करीब 3 किलोमीटर तक ऐसे ही दलदल से गुजरना पड़ता है। यहां रहने वाले लोग सड़क बनवाने के लिए कई बार आवाज उठा चुके हैं मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
यूनिफॉर्म पहने बच्चों को पार करना पड़ता है दलदल
वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं। इनमें से ज्यादातर नंगे पैर स्कूल के दलदल भरे रास्ते को पार करते नजर आ रहे हैं। कुछ बच्चे बड़ी ही मुश्किल से खुद को फिसलने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इनमें से किसी भी बच्चे के पैरो में चप्पल नहीं दिख रही जिससे इनकी तंग आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोमवार को चिन्नागुडेम और बोन्दापल्ली मंडल के बाकी गांवों के लोग यहां सड़क बनाने और कई दूसरी सुविधाओं के लिए प्रदर्शन कर चुके हैं। लोकल लोगों ने बताया कि रास्ते पर बने इस दलदल की वजह से न सिर्फ स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा होती है बल्कि इसके कारण गांव में एम्बुलेंस भी नहीं आ पाती। जिसके चलते गांव की गर्भवती महिलाओं और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसी ही और खबरें पढ़ें…
UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी:2,736 कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाई, इंटरव्यू राउंड के लिए DAF भरना होगा

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा (CSE) मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें…