Children cleaning school toilet tank – video goes viral Sarkari Naukri Current Affairs 24 November | बच्‍चे साफ कर रहे स्‍कूल का टॉयलेट-वीडियो वायरल: एमपी में ‘जय सिया राम’ कहने पर टीचर ने पीटा; बिहार में 14,921 वैकेंसी

  • Hindi News
  • Career
  • Children Cleaning School Toilet Tank Video Goes Viral Sarkari Naukri Current Affairs 24 November

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में बात एमपी में जय सिया राम कहने पर 8वीं के बच्‍चे की पिटाई समेत अन्‍य खबरें। टॉप जॉब्स में UCIL में अप्रेंटिसशिप समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में एक्‍टर धर्मेंद्र के निधन समेत 4 खबरें।

टॉप स्टोरी

1. सरकारी स्‍कूल में टॉयलेट साफ कर रहे बच्‍चे

सोशल मीडिया पर स्कूली बच्‍चों के टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कर्नाटक में वरुणा जिले के सरकारी स्कूल का है।

वीडियो में बच्‍चे स्‍कूल ड्रेस में ही टैंक में बाल्‍टी डालकर पानी निकाल रहे हैं। बच्‍चे कह रहे हैं कि टीचर्स ने टॉयलेट साफ करने के लिए पानी लाने को कहा है।

जानकारी के अनुसार, ये घटना कुछ दिन पुरानी है। एक पेरेंट ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है।

2. स्‍कूल में ‘जय सिया राम’ कहने पर पिटाई का आरोप

एमपी में एक 8वीं क्‍लास के बच्‍चे का आरोप है कि स्‍कूल के वाइस प्रिंसिपल ने उसे इसलिए पीट दिया क्‍योंकि उसने स्‍कूल के गार्ड को ‘जय सिया राम’ कहकर अभिवादन किया। मामला जबलपुर के मिशनरी स्कूल का है।

छात्र ने जब ये बात अपने घर पर बताई तो छात्र के माता-पिता और स्थानीय लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। हालांकि स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

बजरंग दल सदस्‍य भी पहुंचे स्‍कूल

घटना की जानकारी पाकर बजरंग दल के सदस्य भी स्कूल पहुंचे और पाट्टन थाना में स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

छात्र के माता-पिता के अनुसार, उनका बेटा प्रबल सिंह राठौर सामान्य तरीके से गार्ड को ‘जय सिया राम’ कहकर स्‍कूल में घुसा। उसी समय वाइस प्रिंसिपल राजेश खांडारे ने उसे थप्‍पड़ मारकर कहा- ये क्‍या होता है? गुड मॉर्निंग कहा करो।

बजरंग दल नेताओं का आरोप है कि मिशनरी स्कूल हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। संगठन के नेता रामनारायण लोधी ने कहा कि ‘जय सिया राम’ कहने पर बच्चे को पीटना धार्मिक पक्षपात है और स्कूल की मान्यता रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल मिशनरी गतिविधियों के नाम पर हिंदू संस्कृति के खिलाफ काम कर रहा है।

करेंट अफेयर्स

1. जस्टिस सूर्यकांत वर्मा ने CJI पद की शपथ ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई।

  • 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत वर्मा ने देश के 53 वें मुख्य न्यायाधीश यानी CJI पद की शपथ ली।
  • वे 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। उन्होंने पूर्व CJI बीआर गवई की जगह ली।
  • पहली बार शपथ समारोह में ब्राजील समेत सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट जज शामिल हुए।

2. एक्टर धर्मेंद्र का निधन

उनकी पहली फिल्म 1960 में रिलीज हुई और हिट रही।

उनकी पहली फिल्म 1960 में रिलीज हुई और हिट रही।

  • 24 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • धर्मेंद्र ने हिंदी फिल्म जगत में 7 दशकों से ज्यादा समय तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
  • चुपके चुपके, सीता और गीता और शोले उनकी मशहूर फिल्में हैं।

3. INS माहे भारतीय नौसेना में कमीशन हुआ

मुंबई में हुई कमीशनिंग सेरेमनी में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे।

मुंबई में हुई कमीशनिंग सेरेमनी में सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे।

  • 24 नवंबर को स्वदेशी युद्धपोत INS माहे को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया।
  • ये माहे-क्लास का पहला एंटी सबमरीन और कम पानी में चलने वाला युद्धपोत है।
  • ये बिना शोर के काम करता है इसलिए इसे ‘साइलेंट हंटर’ नाम दिया गया है।
  • ये 80% स्वदेशी सामग्री से बना है।

4. प्रांजलि प्रशांत ने डिफ्लंपिक्स में गोल्ड जीता

इस चैम्पियनशिप में प्रांजलि का ये तीसरा मेडल है।

इस चैम्पियनशिप में प्रांजलि का ये तीसरा मेडल है।

  • 24 नवंबर को प्रांजलि प्रशांत ने डिफ्लंपिक्स में 25मी पिस्टल में गोल्ड जीता।
  • इससे पहले प्रांजलि ने अभिनव देशवाल के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में भी गोल्ड जीता।
  • ये चैम्पियनशिप जापान के टोक्यो में चल रही है।

टॉप जॉब्स

1. TN MRB भर्ती

मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड तमिलनाडु ने असिस्टेंट सर्जन के 1100 पदों पर आवेदन शुरू किए हैं। 37 साल तक के MBBS डिग्री होल्डर्स 11 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 56,100 – 2,05,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ​​​​

ऑनलाइन आवेदन लिंक

2. UCIL में भर्ती

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी UCIL में अप्रेंटिस के 107 पदों पर वैकेंसी निकली है। 40 साल तक के 10वीं पास कैंडिडेट्स 31 दिसंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 45,480 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

3. बिहार में 14,921 पदों पर भर्ती

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 14,921 पदों पर भर्ती निकली है। 18 से 37 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स 24 नवंबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

4. स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में 158 पदों पर भर्ती​​​​​​​

गुजरात स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में 158 पदों पर भर्ती निकली है।​​​​​​​ 18 से 33 साल तक के एग्रीकल्‍चर ग्रेजुएट्स 12 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को 26,600 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स aau.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

—————————

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment