कोलकाता18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह ने 16वीं बार 5 विकेट लिया। ऋषभ पंत के डाइविंग कैच से ऐडन मार्करम आउट हुए।
पढ़िए भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के मोमेंट्स और रिकॉर्ड…
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार 5 विकेट लिया जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार 5-विकेट हॉल लिया। उन्होंने यह कारनामा 51वें टेस्ट में किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल रविचंद्रन अश्विन ने नाम हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इस लिस्ट के टॉप पर भी रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने यह कारनामा पांच बार किया है।

मोमेंट्स…
1. स्पेशल सिक्के से टॉस हुआ कोलकाता टेस्ट में टॉस के दौरान महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर वाला सिल्वर कॉइन इस्तेमाल किया गया। सिक्के के एक तरफ महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर है। वहीं, दूसरी तरफ फ्रीडम ट्रॉफी लिखी है। इसका वजन 20 ग्राम है और इस पर गोल्ड की एक परत भी है।

कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस के लिए स्पेशल सिक्के का इस्तेमाल किया गया।
2. अनिल कुंबले ने घंटी बजाकर मैच शुरू किया पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजाकर मैच शुरू किया। कुंबले भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 401 मैच में 953 विकेट चटकाए हैं।
3. दिल्ली धमाके के बाद ईडन गार्डन्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिल्ली में हुए धमाके के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी।

फैंस की चेकिंग करते सुरक्षा कर्मी।
4. पंत के डाइविंग कैच ने मार्करम को पवेलियन भेजा 13वें ओवर में विकेटकीपर ऋषभ पंत के डाइविंग कैच से ऐडन मार्करम पवेलियन लौटे। मार्करम 31 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने 11वें ओवर में रियान रिकेल्टन को बोल्ड किया था।
5. जुरेल के कैच से बावुमा आउट 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। यहां कुलदीप यादव ने कप्तान टेम्बा बावुमा को लेग स्लिप पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा दिया। बावुमा कुलदीप की फुलर लेंथ बॉल पर फ्लिक करना चाहते थे। यहां जुरेल ने लो-कैच पकड़ा।

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का कैच लेते हुए ध्रुव जुरेल।
6. डी जॉर्जी के हेलमेट पर कुलदीप की बॉल लगी 24वें ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर टोनी डी जॉर्जी के हेलमेट पर लगी। टोनी लेग स्टंप की गुड लेंथ बॉल पर स्विप करना चाहते थे, लेकिन बॉल को ज्यादा उछाल मिला। बॉल टोनी के हेलमेट की जाली पर लगी।

टोनी डी जॉर्जी 24 रन बनाकर आउट हुए।
7. जुरेल से शॉर्ट लेग पर काइल वेरिने का कैच छूटा 34वें ओवर में ध्रुव जुरेल से शॉर्ट लेग में विकेटकीपर काइल वेरिने का लो-कैच छूट गया। यहां वेरिने 4 रन ही बना सके थे। उन्होंने कुलदीप की फुलर लेंथ बॉल पर फ्लिक किया। बॉल ने बल्ले का किनारा लिया और जुरेल के पास लो कैच पहुंचाया। जुरेल ने इसे पकड़ भी लिया था, लेकिन बॉल आखिरी टाइम पर छूट गई।

कैच छूटने के बाद ऋषभ पंत ध्रुव जुरेल को उठाते हुए।
8. सिराज को ओवर में दो विकेट, वेरिने-यानसन आउट 45वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। उन्होंने पहली बॉल पर विकेटकीपर काइल वेरिने को LBW किया। वेरिने 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथी बॉल पर मार्को यानसन को बोल्ड कर दिया। यानसन खाता भी नहीं खोल सके।

मार्को यानसन को बोल्ड करने के बाद सिराज ने सियु सेलिब्रेशन किया। ये सेलिब्रेशन मशूहर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो करते हैं।
9. बुमराह को ओवर में 2 विकेट, अफ्रीका 159 पर ऑलआउट 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके। उन्होंने तीसरी बॉल पर साइमन हार्मर (5 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद छठी बॉल पर आखिरी बल्लेबाज केशव महाराज (शून्य) को LBW कर दिया। महाराज के विकेट के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

जसप्रीत बुमराह ने 14 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए।