Bumrah Pant controversy, Temba Bavuma, IND vs SA Test, South Africa series win, Bavuma captaincy | बावुमा बोले, बुमराह-पंत ने माफी मांगी थी: मैदान की बात नहीं भूलते, लेकिन दुश्मनी नहीं रखते; दोनों ने कोलकाता टेस्ट के दौरान बौना बोला था

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Bumrah Pant Controversy, Temba Bavuma, IND Vs SA Test, South Africa Series Win, Bavuma Captaincy

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत ने मैच के बाद उनसे माफी मांगी थी। बुमराह और पंत ने बावुमा को बौना कहा था।

यह घटना कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन की है। बुमराह ने बावुमा को LBW आउट देने की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद बुमराह और पंत डीआरएस को लेकर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान स्टंप माइक में उनकी बातें रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल होकर विवाद की वजह बनी। इसमें बुमराह और पंत को बावुमा को बौना कहते सुना गया।

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। सीरीज जीत के बाद कप्तान बावुमा (बाएं) को बधाई देते कोच शुक्री कॉनराड।

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। सीरीज जीत के बाद कप्तान बावुमा (बाएं) को बधाई देते कोच शुक्री कॉनराड।

मीडिया मैनेजर ने उन्हें इस बारे में बताया अपने क्रिकइंफो कॉलम में बावुमा ने लिखा कि उन्हें उस समय इस टिप्पणी की जानकारी नहीं थी। बाद में टीम के मीडिया मैनेजर ने उन्हें इस बारे में बताया। बावुमा के अनुसार, बुमराह और पंत दोनों ने उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैदान पर जो होता है, वह वहीं रहता है, लेकिन आप यह नहीं भूलते कि क्या कहा गया था। ऐसी बातें प्रेरणा और ऊर्जा का सोर्स बन सकती हैं, लेकिन इससे कोई लंबे समय तक दुश्मनी नहीं रखता।

साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से जीती थी बावुमा ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा कड़ी और रोमांचक होती है। उन्होंने साफ किया कि इस विवाद के बावजूद खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान बना रहा। बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीतकर साल 2000 के बाद पहली बार यह उपलब्धि हासिल की।

बावुमा का टेस्ट में अजेय रिकॉर्ड कायम साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का अजेय रिकॉर्ड कायम है। उनकी कप्तानी में टीम अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। बावुमा ने अपनी कप्तानी के 12 मैच में 11 जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है।

—————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

हॉकी प्लेयर हार्दिक सिंह को खेल रत्न मिलेगा:चेस वर्ल्ड चैंपियन दिव्या समेत 24 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिश

भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह को 2025 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। हार्दिक इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम के लिए चयन समिति ने सिफारिश की है। 27 साल के हार्दिक सिंह टोक्यो 2021 और पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस साल आयोजित एशिया कप में गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment