![]()
चेन्नई में आयोजित 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भिवानी के पूर्व जिला खेल अधिकारी जयसिंह कालीरामण।
भिवानी के पूर्व जिला खेल अधिकारी जयसिंह कालीरामण ने चेन्नई में आयोजित 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। 65 वर्ष की उम्र में उन्होंने चक्का फेंक में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
.
चेन्नई में 5 नवंबर से चल रही 23वीं एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो 9 नवंबर तक चलेगी। इसके तीसरे दिन भिवानी के पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं बाबा भैरुनाथ स्पोट्र्स एसोसिएशन एकेडमी चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान के इंचार्ज जय सिंह कालीरामण ने 65 वर्ष की आयु में 39.20 मीटर चक्का फेंककर स्वर्ण पदक जीता। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के एथलीट और तीसरे स्थान पर भी भारत का एथलीट रहा। चक्का फेंक में 29 देशों के 41 खिलाड़ी भाग ले रहे थे।
वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की करेंगे तैयारी जय सिंह कालीरामण ने इससे पहले चैंपियनशिप के पहले दिन 5 नवंबर को गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें स्टेडियम के खिलाड़ियों और गांव बुसान के ग्रामीणों ने बधाई दी। सांसद धर्मबीर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि इस आयु में मेडल लेना बहुत ही बड़ी बात है।
एशियन चैंपियनशिप में पहले गोला फेंक में और अब चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर जयसिंह कालीरामण ने देश, प्रदेश, जिले और गांव बुसान का नाम रोशन किया। जयसिंह कालीरामण ने बताया कि अब वे 2026 के सितंबर माह में कोरिया दक्षिणी में आयोजित होने वाली वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।