Australia v England: Sydney fifth Ashes Test, day three Travis Head | सिडनी में ट्रैविस हेड का पहला शतक: एशेज सीरीज में तीसरा;लंच तक ऑस्ट्रेलिया 281/3

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने तीसरे दिन के पहले सेशन में जोश टंग की गेंद पर कवर ड्राइव के जरिए चौका लगाते हुए 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

यह ट्रैविस हेड के टेस्ट करियर का 12वां शतक है। मौजूदा एशेज सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है, जबकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर यह उनका पहला टेस्ट शतक रहा।

लंच तक ऑस्ट्रेलिया 281/3 तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 281 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड 160 गेंदों में 162 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले, दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 166 रन बनाए थे, तब हेड 91 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

121 रन पर मिला जीवनदान हेड की इस पारी के दौरान उन्हें 121 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे ब्रायडन कार्स की गेंद पर विल जैक्स ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाना जारी रखा। इससे पहले मैथ्यू पॉट्स के 44वें ओवर में हेड ने शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200/2 तक पहुंच गया।

जो रूट के शतक से इंग्लैंड 384 पर सिमटा

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 384 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 242 गेंदों में 160 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है। रूट ने अपनी पारी की 146वीं गेंद पर टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment