- Hindi News
- Sports
- Arundhati Choudhary; World Boxing Cup Finals 2025; Result Update, Meenakshi| Ankush Nupur| Parveen
ग्रेटर नोएडा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइट के दौरान भारतीय मुक्केबाज अरुंधति चौधरी और जर्मनी की लियोनी मुलर। मुलर टूर्नामेंट के पिछले तीनों सीजन में मेडल जीत चुकी हैं।
5 भारतीय मुक्केबाजों ने यहां ग्रेटर नोएडा में जारी वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के फाइनल में जगह बना ली। अरुंधति चौधरी ने पिछले 3 एडिशन में मेडल जीतने वाली जर्मन मुक्केबाज लियोनी मुलर को RSC से हराया। RSC वह स्थिति है, जब एक खिलाड़ी के घायल होने पर रेफरी खेल को रोक देता है। अरुंधति के अलावा, मीनाक्षी, अंकुश फंगल, परवीन और नूपुर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की की।
अरुंधति करीब डेढ़ साल के बाद कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रही थीं। उन्होंने शुरुआती दोनों राउंड में अग्रेसिव खेल दिखाया। फिर राउंड-2 में अपने पंच से जर्मन दिग्गज को रिंग पर गिरा दिया। राउंड-3 में फिर से पटखनी दी। यहां रेफरी को खेल बीच में रोकना पड़ा और अरुंधति को विनर घोषित कर दिया गया।

अरुंधति करीब डेढ़ साल के बाद कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रही हैं। उनकी कलाई का ऑपरेशन हुआ था।
मैच के बाद अरुंधति ने कहा-
जीत के साथ वापसी से खुश हूं। शुरुआत में थोड़ी घबराहट हुई थी, क्योंकि मेरा आखिरी इंटरनेशनल एक्सपीरियंस पेरिस ओलिंपिक 2024 क्वालीफायर में हार के रूप में था, जिसके बाद मेरी कलाई की सर्जरी हुई थी। मैं इसी का इंतजार कर रही थी और अब मैं वापस आ गई हूं।

मीनाक्षी ने 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज की वर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी (48 kg) ने कोरिया की बाक चो-रोंग पर लगभग 5-0 की शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने सटीक मुक्के लगाए, जिससे उन्हें तीनों राउंड जीतने में मदद मिली। अंकुश फंगल (80 kg) ने ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन को 5-0 से हराया।

अंकुश ने ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन को 5-0 से हराया।
नुपुर और परवीन ने पहला मैच जीता नुपुर (80+ kg) ने यूक्रेन की मारिया लोवचिन्स्का को शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा। परवीन (60 kg) ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पोलैंड की वर्ल्ड बॉक्सिंग कप की सिल्वर मेडलिस्ट विनर राइगेल्स्का अनेटा एल्जबिएटा को 3-2 के कड़े मुकाबले में मात दी।
ओलिंपिक मेडलिस्ट से भिड़ेंगी प्रीति 5वें सेशन में प्रीति (54 किग्रा) को ओलिंपिक मेडलिस्ट और 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन हुआंग सियाओ-वेन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। स्वीटी बूरा (75 किग्रा) का सामना ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीट्री से होगा। इसी तरह नरेंद्र और नवीन भी फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में दिखेंगे। अभिनाश जामवाल अपने अभियान की शुरुआत यूक्रेन के एल्विन अलीयेव के खिलाफ खेलते हुए करेंगे।

भारत की प्रीति ने हुआंग हासियो को हराया।
——————————————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…
ढाका में 10 घंटे फंसे भारतीय तीरंदाज, बांग्लादेश में हिंसा की रात बिना सुरक्षा लोकल बस से भेजे गए

एशियन आर्चरी चैंपियनशिप से लौट रही भारतीय तीरंदाजी टीम के 11 सदस्य सोमवार रात करीब 10 घंटे तक ढाका में फंसे रहे। इनमें 2 नाबालिग भी थे। उनकी फ्लाइट बार-बार लेट होती रही, जिसे आखिरकार रद्द कर दिया। इस दौरान उन्हें बिना सुरक्षा के ढाका की हिंसा प्रभावित सड़कों से एक लोकल बस में ले जाया गया। फिर एक बेहद खराब धर्मशाला में ठहराया गया। पढ़ें पूरी खबर