Approval to create a commission for higher education Job and Education Bulletin 13 December | हायर एजुकेशन के लिए कमीशन बनाने को मंजूरी: UGC, AICTE, NCTE मर्ज होंगे; KVS में 2499 भर्तियों समेत 4 नौकरियां

  • Hindi News
  • Career
  • Approval To Create A Commission For Higher Education Job And Education Bulletin 13 December

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में पंचायत समिति चुनाव में मृत और रिटायर्ड टीचर्स की ड्यूटी लगाने समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में केंद्रीय विद्यालयों में 2499 पदों पर भर्ती समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड समेत 4 खबरें।

टॉप स्टोरी

1. ‘विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण विधेयक’ को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

12 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण विधेयक’ को मंजूरी दी। इसके तहत अब हायर एजुकेशन के लिए देश में एक बोर्ड होगा और UGC, AICTE और NCTE जैसे पुराने नियामकों को एक कर दिया जाएगा।

ये विधेयक मौजूदा संसद सत्र में ही बहस के लिए पेश किया जा सकता है।

ये विधेयक मौजूदा संसद सत्र में ही बहस के लिए पेश किया जा सकता है।

हालांकि, मेडिकल और लॉ स्‍टडीज इसके दायरे से बाहर रहेंगी। NEP 2020 में एक कॉमन कमीशन बनाने की बात कही गई थी, जहां हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस को एक अम्‍ब्रेला के नीचे लाया जा सके​​​​​​।

संस्‍थानों की फंडिंग नए बोर्ड के तहत नहीं आएगी

नए कानून के तहत हायर एजुकेशन को स्पष्ट कार्य-विभाजन के साथ रीस्‍ट्रक्‍चर किया जाएगा। संस्‍थानों का रेगुलेशन, एक्रेडिटेशन और शैक्षणिक मानक निर्धारण का काम एक बोर्ड के पास होगा। वहीं फंडिंग को इस रेगुलेटर से अलग रखा गया है। फंडिंग अभी भी संबंधित एडमिनिस्‍ट्रेटिव मिनिस्ट्री के तहत रेगुलेट होगी।

अब तक ऐसे काम हो रहा है

  • UGC: देश में यूनिवर्सिटीज को मान्यता देता है और इन्हें जरूरी फंड रिलीज करता है। ये हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री के तहत यूनिवर्सिटीज की शिक्षा के मानकों को तय करने और मेंटेन रखने का काम करता है। इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है।
  • AICTE: देश में टेक्निकल एजुकेशन का नेशनल काउंसिल है। इसका मुख्य काम डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन की शिक्षा देने वाले स्कूलों और कॉलेजों और टेक्‍निकल एजुकेशन जैसे इंजीनियर एंड टेक्‍नोलॉजी के पाठ्यक्रम को मान्यता देना है।
  • NCTE: टीचर्स को ट्रेनिंग देने का काम करता है। इसके तहत हायर एजुकेशन के मानकों को तैयार किया जाता है।

2. पंचायत समिति चुनाव में मृत और रिटायर्ड टीचर्स की ड्यूटी लगाई

पंजाब में 14 दिसंबर को होने वाले पंचायत समिति चुनाव में मृत और रिटायर्ड टीचर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। ये मामला लुधियाना और पटियाला जोन का है।

यहां दो रिटायर्ड टीचर और एक मृत टीचर की पहले ड्यूटी लगाई गई, फिर काम पर न आने पर ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया गया।

टीचर्स यूनियन ने विभाग की इस भारी चूक को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। वहीं, लुधियाना जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का कहना है कि रिटायर्ड टीचरों के बारे में सूचना देना स्कूल हेड और प्रिंसिपलों की जिम्मेदारी थी उनकी नहीं।

करेंट अफेयर्स

1. भारतीय सैन्य अकादमी की 157वीं पासिंग आउट परेड हुई

13 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई।

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक (मेरिट में प्रथम) एसीए निश्कल द्विवेदी को दिया गया।

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक (मेरिट में प्रथम) एसीए निश्कल द्विवेदी को दिया गया।

  • आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी चीफ गेस्ट रहे।
  • 525 ऑफिसर कैडेट्स को कमीशन दिया गया।
  • इसमें 491 को भारतीय सेनाओं में और 34 कैडेट्स को मित्र देशों की यूनिट्स में कमीशन मिला है।

2. जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ

12 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया।

इससे पहले जनगणना 2011 में हुई थी।

इससे पहले जनगणना 2011 में हुई थी।

  • ये जनगणना 2027 में दो फेज में होगी और पहली बार डिजिटली करवाई जाएगी।
  • फेज-1 (अप्रैल–सितंबर 2026) में घरों की लिस्टिंग और गिनती होगी। फेज-2 (फरवरी 2027) में आबादी की गिनती होगी।
  • 2021 में होने वाली जनगणना कोविड-19 की वजह से कैंसिल कर दी गई थी।

3. MGNREGA का नाम अब ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ होगा

12 दिसंबर को MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना किया गया।

MGNREGA को 2005 में लागू किया गया था।

MGNREGA को 2005 में लागू किया गया था।

  • MGNREGA का पूरा नाम ‘महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट था।
  • केंद्रीय कैबिनेट ने नाम बदलने को मंजूरी दी।
  • इसके अलावा अब साल मे रोजगार दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 कर दी गई है।

4. भारत ने पेरू को 2.5 लाख सेलाइन बॉटल्‍स भेजीं

13 दिसंबर को भारत ने पेरू में डिहाइड्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2.5 लाख सेलाइन बॉटल्‍स भेजी हैं।

राजदूत विश्वास सपकाल ने पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी

राजदूत विश्वास सपकाल ने पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी

  • भारत के राजदूत विश्वास सपकाल ने पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय को औपचारिक रूप से सौंपी।
  • पेरू में हाई एलिट्यूड एनवायर्नमेंट की वजह से लगभग 1.7 करोड़ लोग पानी की कमी की वजह से बीमारियों से जूझ रहे हैं।

टॉप जॉब्स

1. UPSC ने कॉमर्स मिनिस्ट्री में भर्ती निकाली

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM) में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस (GI) एग्जामिनर पदों के लिए भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

2. KVS में भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2499 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।

यह भर्ती केवल उन्हीं कर्मचारियों के लिए है जो पहले से KVS में टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों पर कार्यरत हैं। आवेदन का वेरिफिकेशन कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा 2 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

3. IIT भुवनेश्वर में नॉन टीचिंग की वैकेंसी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar) ने नॉन टीचिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में तकनीकी और प्रशासनिक श्रेणी के 101 पदों पर भर्ती की जाएगी।

4. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। उम्मीदवार OICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर orientalinsurance.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

——————————–

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment