Applications for Territorial Army Rally 2025 begin on November 15, 1529 vacancies; 8th, 10th, 12th pass candidates can apply. | सरकारी नौकरी: टेरिटोरियल आर्मी रैली 2025 के लिए 15 नवंबर से आवेदन शुरू, 1529 वैकेंसी, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

  • Hindi News
  • Career
  • Applications For Territorial Army Rally 2025 Begin On November 15, 1529 Vacancies; 8th, 10th, 12th Pass Candidates Can Apply.

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेरिटोरियल आर्मी रैली 2025 के तहत टेरिटोरियल आर्मी में 1,529 पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन रैली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 1 से 7 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स :

केवल पुरुषों के लिए :

यूनिट का नाम पदों की संख्या
107 इनफैंट्री बटालियन 11 गोरखा राइफल्स 102
113 इनफैंट्री बटालियन राजपूत 129
119 इनफैंट्री बटालियन असम 94
121 इनफैंट्री बटालियन गढ़वाल राइफल्स 134

पुरुष व महिला दोनों के लिए :

यूनिट का नाम पदों की संख्या
164 इनफैंट्री बटालियन (TA) (Home & Hearth) NAGA 437
165 इनफैंट्री बटालियन (TA) (Home & Hearth) असम 360
166 इनफैंट्री बटालियन (TA) (Home & Hearth) असम 273
कुल पदों की संख्या 1529

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

पद के अनुसार, 8वीं पास, (हर विषय में 33% अंक) 10वीं (कुल 45% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 33%), 12वीं, (60% कुल अंक और प्रत्येक विषय में 50% अंक; अंग्रेजी और गणित/एकाउंट्स/बुक कीपिंग में 50% अंक)

शारीरिक योग्यता :

पुरुषों के लिए :

  • हाइट
  • सामान्य : कम से कम 160 सेंटीमीटर
  • अगर आप पूर्वी हिमालयी क्षेत्र (जैसे- सिक्किम, अरुणाचल, असम, मिजोरम, नागालैंड वगैरह), या गोरखा, गढ़वाली, लद्दाखी हैं, तो न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर भी चलेगी।
  • चेस्ट :
  • कैंडिडेट की छाती बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

महिलाओं के लिए:-

  • हाइट :
  • सामान्य : न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर।
  • अगर आपका घर सिक्किम, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय या गोरखा में आता है, तो 152 सेंटीमीटर पर भी छूट मिलेगी।
  • चेस्ट :
  • महिला उम्मीदवारों के लिए कम से कम 5 सेमी

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 45 साल

सैलरी :

आर्मी नियमों के अनुसार

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट
  • सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंकपत्र
  • तहसीलदार या DM द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
  • SDM / तहसीलदार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • ग्राम सरपंच / SHO / संस्था प्रमुख द्वारा 6 माह के भीतर जारी चरित्र प्रमाण पत्र
  • विवाह / अविवाहित प्रमाण पत्र (6 माह के भीतर जारी)
  • आवश्यकता होने पर धर्म प्रमाण पत्र
  • संबंधित रिकॉर्ड ऑफिस द्वारा जारी रिश्तेदारी प्रमाण पत्र

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ट्रेड टेस्ट (यदि लागू हो)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT)
  • रिटन एग्जाम
  • मेडिकल एग्जाम
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

ऐसे करें आवेदन :

  • आवेदन ऑफलाइन होगा।
  • निर्धारित यूनिट के रैली स्थल पर पहुंचें।
  • वहां मौजूद अधिकारी से रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए जमा करें।
  • फिजिकल टेस्ट, मेडिकल और लिखित परीक्षा दें।
  • सफल उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…

बैंक ऑफ बड़ौदा में 2700 पदों पर निकली भर्ती; रिजर्व कैटेगरी को उम्र, फीस में छूट, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 309 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 85 हजार से ज्यादा, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर सहित 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment