Application deadline extended for recruitment to 14,967 posts in KVS, NVS; apply now by December 11 | सरकारी नौकरी: KVS, NVS में 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 11 दिसंबर तक करें अप्लाई

  • Hindi News
  • Career
  • Application Deadline Extended For Recruitment To 14,967 Posts In KVS, NVS; Apply Now By December 11

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में निकली टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के कुल 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट कमिश्नर (ग्रुप ए) 08
असिस्टेंट कमिश्नर (एकेडमिक्स) 09
प्रिंसिपल (केवीएस) 134
प्रिंसिपल (एनवीएस) 93
वाइस प्रिंसिपल (केवीएस) 58
पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजीटी) 1465
पीजीटी (मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज) 18
टीजीटी 2794
लाइब्रेरियन 147
टीजीटी (एनवीएस) 2978
टीजीटी 3rd लैंग्वेज 443
प्राइमरी टीचर पीआरटी 3365
नॉन टीचिंग (एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट, स्टेनो) पोस्ट 1155
नॉन टीचिंग (जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, एमटीएस) पोस्ट 787
कुल पदों की संख्या 14967

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट कमिश्रर :

न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री, बीएड

प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल :

मास्टर्स बीएड की डिग्री के साथ 9/12 साल काम का अनुभव

टीजीटी :

संबंधित विषय में बैचलर डिग्री, बीएड के साथ सीटीईटी पास होना चाहिए

नॉन टीचिंग :

बैचलर डिग्री/12वीं पास/10वीं/डिप्लोमा

एज लिमिट :

  • पोस्ट वाइज अधिकतम 50 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

सैलरी :

78,800 – 2,09,200 रुपए प्रतिमाह

फीस :

असिस्टेंट कमिश्रर/प्रिंसिपल/वाइस प्रिंसिपल :

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2800 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी/एई/फाइनेंस ऑफिसर/एओ/लाइब्रेरियन/एएसओ/जूनियर ट्रांसलेटर

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 2000 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

एसएसए/स्टेनोग्राफर/जेएसए/लैब अटेंडेंट/मल्टी टास्किंग स्टाफ

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1700 रुपए
  • एससी/एसटी/पीएच/ईएसएम : 500 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

टेस्ट कंपोनेंट प्रश्नों की संख्या टोटल मार्क्स
पार्ट – 1 जनरल रीजनिंग 20 60
पार्ट – 2 न्यूमेरिक एबिलिटी 20 60
पार्ट – 3 बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी 20 60
पार्ट – 4 जनरल नॉलेज 20 60
पार्ट – 5 लैंग्वेज कंपिटेंसी टेस्ट (इंग्लिश) 10 30
पार्ट – 6 लैंग्वेज कंपिटेंसी टेस्ट (वन मॉडर्न इंग्लिश लैंग्वेज) 10 30
कुल प्रश्नों की संख्या 100 300

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in, www.cbse.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई नाउ के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

शॉर्ट ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

डिटेल ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

एनवीएस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

केवीएस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

UPPSC ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 513 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, सैलरी 1 लाख 82 हजार तक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 513 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी, 2026 है। पूरी खबर यहां पढ़ें

झारखंड में स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 12 दिसंबर से आवेदन शुरू, सैलरी 90 हजार से ज्यादा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए करेक्शन विंडो 13- 14 जनवरी तक खुली रहेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment