Adda247 has released vacancy for HR interns, freshers can apply, job location is Lucknow. | प्राइवेट नौकरी: Adda247 ने HR इंटर्न्स की वैकेंसी निकाली है, फ्रेशर्स करें अप्लाई, जॉब लोकेशन लखनऊ

  • Hindi News
  • Career
  • Adda247 Has Released Vacancy For HR Interns, Freshers Can Apply, Job Location Is Lucknow.

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, Adda247 ने ह्यूमन रिसोर्स (HR) इंटर्न्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के ऊपर स्टूडेंट्स की क्वेरीज को कॉल, ईमेल और चैट के जरिए हैंडल करने की जिम्मेदारी होगी। इंटर्नशिप का ड्यूरेशन 3 महीने है। इससे बाद कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट मिलेगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • स्टूडेंट्स की क्वेरीज को कॉल, ईमेल और चैट के जरिए हैंडल करना।
  • कोर्स, पेमेंट और लाइव क्लासेस से जुड़ी समस्याओं को सॉल्व करना।
  • फीडबैक लेना और रेगुलर रिपोर्ट तैयार करना।
  • प्रोसेस में सुधार और अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए सहयोग करना।
  • जल्दी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए इंटरनल टीम्स के साथ तालमेल बनाना।

जरूरी स्किल्स:

  • इंग्लिश और हिंदी दोनों में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • बेसिक एक्सेल और गूगल शीट्स की नॉलेज होनी चाहिए।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग माइंडसेट और सीखने की इच्छा होनी चाहिए।
  • फास्ट-पेस्ड माहौल में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस:

  • इसके लिए किसी भी प्रकार के एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Adda247 में HR इंटर्न्स को 5 हजार रुपए प्रतिमाह तक स्टाइपेंड मिलेगा।

जॉब लोकेशन:

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश है।

ऐसे करें अप्लाई:

  • कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

  • Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्यूलर लर्निंग प्लेटफॉर्म है। ये गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे इन्वेस्टर्स से बैक्ड है। कंपनी 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में गवर्नमेंट एग्जाम्स जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि के लिए ऑनलाइन कोर्सेज प्रोवाइड करती है। साल 2016 में अनिल नागर और सौरभ बंसल ने इसकी शुरुआत की थी।

—————————————

प्राइवेट नौकरी नौकरी की ये खबर भी पढ़ें…

MTG में फ्रीलांस टीचर्स के लिए वैकेंसी निकली, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, वर्क फ्रॉम होम जॉब

एडटेक कंपनी ‘MTG लर्निंग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने फ्रीलांस और पार्ट टाइम टीचर्स के लिए वैकेंसी निकाली है। कंपनी को ऐसे कैंडिडेट्स की तलाश है, जिनका एजुकेशनल बैकग्राउंड स्ट्रॉन्ग हो। साथ ही साइंस, मैथ्स, इंग्लिश और रीजनिंग जैसे सब्जेक्ट की अच्छी नॉलेज हो। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment