9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कर्नाटक के धारवाड़ शहर के शिवगिरि में बुधवार, 17 दिसंबर को एक 24 वर्षीय युवती ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। वो पिछले 4 सालों से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
बल्लारी जिले की रहने वाली थी लड़की
मृतक युवती की पहचान पल्लवी कग्गल के रूप में हुई है। वो बल्लारी जिले की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, भर्ती प्रक्रियाओं में लंबे समय से हो रही देरी के चलते वो मानसिक रूप से परेशान थी। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
4 साल से कर रही थी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी
पुलिस ने बताया कि उन्हें यह जानकारी भी मिली है कि हाल ही में उसकी सगाई हुई थी। मृतका के माता-पिता धारवाड़ पहुंच गए हैं और उनके बयान, उसके दोस्तों और रूममेट्स के बयान दर्ज करने के बाद मौत के कारण की पुष्टि की जाएगी।
पल्लवी पिछले 4 सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रही थी। यह घटना रेलवे पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई है।

पल्लवी साल 2021 से सरकारी नौकरी की प्रिपरेशन के लिए घर से दूर रह रही थी।
बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
घटना के तुरंत बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) अस्पताल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
बीजेपी ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को दोषी बताया
घटना के बाद यह मामला राजनीतिक मोड़ ले चुका है। बीजेपी ने इस हादसे की निंदा करते हुए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा, ‘राज्य में करीब 2.76 लाख पद खाली होने के बावजूद, भ्रष्ट कांग्रेस सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू न करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।’
थोड़े दिनों पहले एक युवक ने की थी आत्महत्या
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दावणगेरे जिले के जगलुर तालुक के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो सरकारी नौकरी न मिलने के चलते निराश था।
अशोक ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘बेरोजगार युवा आत्महत्या कर रहे हैं, सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं, लेकिन सिद्धारमैया सरकार कुंभकर्ण की तरह सोई हुई है।’
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

——————-
ये खबर भी पढ़ें…
CLAT UG, PG 2026 रिजल्ट जारी: UG टॉप 100 में 36 लड़कियां, PG में 52; सबसे ज्यादा टॉपर्स बेंगलुरु, नई दिल्ली से

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 UG और PG के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…