![]()
स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली पंजाब के मोगा की संदीप कौर गरीब घर की बेटियों को कोचिंग देकर स्ट्रॉन्ग बना रही हैं। संदीप कौर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना में इंटरनेशनल वेट लिफ्टर तैयार करने में जुटी हैं। वो अब तक तीन इंटरनेशनल वेटलिफ्टर तैयार कर चुकी हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीत लिए हैं। मोगा के एक छोटे से गांव कोट इस्से खां से निकलकर संदीप कौर खुद भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर वेटलिफ्टिंग व पावर लिफ्टिंग में मेडल हासिल कर चुकी हैं। अब वो पंजाब की बेटियों को इंटरनेशनल मंच तक पहुंचाने में जुटी हैं। कोच के तौर पर तैनात संदीप सिर्फ वजन उठाना ही नहीं, बल्कि मुश्किल हालातों को मात देना भी सिखाती हैं। राजमिस्त्री की बेटी कैसे बनी गोल्ड मेडलिस्ट तैयार करने वाली कोच, जानिए… सिर्फ क्रिकेट नहीं, लड़कियां हर खेल में आगे आएं
संदीप कहती हैं कि, अक्सर लोग केवल क्रिकेट के पीछे भागते हैं लेकिन कबड्डी और पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों में अपार संभावनाएं हैं। वे कहती हैं शादी के बाद भी मैं अपने पैशन को जी रही हूं। लड़कियों को यह समझना चाहिए कि फिटनेस सिर्फ मेडल के लिए नहीं बल्कि खुद की ताकत पहचानने के लिए जरूरी है। परिवार ने दिया साथ संदीप ने बताया कि, मुझे घर वालो ने हमेशा स्पोर्ट की है। पिता जी मुझे अपना बेटा ही मानते हैं उनकी ओर से अगर कभी सिल्वर मेडल आए तो कहते थे कि इस बार मेहनत कम की है जो गोल्ड नहीं आया। फैमिली ने हर बार स्पोर्ट की है ।
Source link