![]()
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह शामिल हुई स्कॉटलैंड की टीम ने सोमवार को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम को इसी हफ्ते भारत के लिए रवाना होना है, लेकिन पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज सफयान शरीफ समेत कुछ खिलाड़ियों के वीजा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। क्रिकेट स्कॉटलैंड को ICC ने भरोसा दिलाया है कि वे भारतीय वीजा जल्द दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण अक्सर पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को वीजा मिलने में देरी होती है। स्कॉटलैंड का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है। ICC और BCCI मिलकर कर रहे काम
क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा,’वीजा प्रक्रिया हमेशा थोड़ा अनिश्चित होती है, चाहे आपके पास 3 दिन हों या 45 दिन। पिछले 48 घंटों से हमारा पूरा ध्यान इसी पर है ताकि खिलाड़ी समय पर भारत पहुंच सकें। ICC इस मामले में BCCI और स्थानीय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठा रहा है। हमें पूरा भरोसा है कि मैच से पहले सभी को क्लीयरेंस मिल जाएगा।’ सफयान शरीफ का मामला अहम
तेज गेंदबाज सफयान शरीफ का जन्म इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में हुआ था। उनके पिता पाकिस्तानी और मां ब्रिटिश-पाकिस्तानी हैं। वे 7 साल की उम्र में स्कॉटलैंड शिफ्ट हो गए थे। इसी पाकिस्तानी कनेक्शन की वजह से उनके वीजा में देरी की आशंका जताई जा रही है। स्कॉटलैंड ने एहतियात के तौर पर 2 ट्रैवलिंग और 3 नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी भी रखे हैं, ताकि किसी भी देरी की स्थिति में टीम मैदान पर उतर सके। टीम में 3 बड़े बदलाव: क्रिस सोल बाहर, 19 साल के इहसान को मौका
इस बार स्कॉटलैंड की टीम में 2024 वर्ल्ड कप के मुकाबले तीन बदलाव किए गए हैं।
जैनुल्लाह इहसान: अफगानिस्तान में जन्मे 19 साल के इस तेज गेंदबाज को पहली बार मौका मिला है। टॉम ब्रूस: न्यूजीलैंड के लिए 17 टी-20 खेल चुके ब्रूस अब स्कॉटलैंड की जर्सी में दिखेंगे। क्रिस सोल बाहर: 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले क्रिस सोल इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे फिलहाल रिक्रूटमेंट सेक्टर में अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। स्कॉटलैंड को 2 और 4 फरवरी को बेंगलुरु में खेलना है प्रैक्टिस मैच
बेंगलुरु में वॉर्म-अप मैच टीम को भारत पहुंचने के बाद 2 और 4 फरवरी को बेंगलुरु में अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। इसके बाद वे कोलकाता जाएंगे। ग्रुप-बी में स्कॉटलैंड के साथ वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल की टीमें हैं। टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्कॉटलैंड का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:
रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, ओली डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैनुल्लाह इहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैड व्हील। रिजर्व खिलाड़ी: जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… अंडर-19 वर्ल्डकप सुपर सिक्स में IND Vs ZIM:गिल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव; जिम्बाब्वे आज तक भारत से नहीं जीत सका अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स स्टेज में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला दोपहर 1 बजे से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में शामिल हैं और इस स्टेज का यह छठा मैच होगा। पूरी खबर
Source link