Site icon Newsleak

Women World Cup Winner Amanjot Kaur-Harleen Chandigarh Airport Grand Welcome Punjab Government Update | वर्ल्ड चैंपियन बेटियों के स्वागत को एयरपोर्ट पहुंचे मंत्री-अधिकारी: अमनप्रीत-हरलीन पहुंचेंगी शहर, वर्ल्ड कप विनर टीम में थी शामिल, फैमिली भी मौजूद – Chandigarh News

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मनाते हुए। (फाइल फोटो)

भारतीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम की खिलाड़ी अमनप्रीत कौर और हरलीन कौर आज चंडीगढ़ पहुंच रही हैं। पंजाब सरकार की तरफ से उनका शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

.

खिलाड़ियों के स्वागत के लिए दोनों महिला खिलाड़ियों की फैमिली एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंच गई है। पंजाब सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा, मीट हेयर और मोहाली उपयुक्त कोमल मित्तल भी पहुंचे हुए हैं।

सीएम भगवंत मान ने विजेता खिलाड़ियों को वीडियो कॉल कर बधाई दी थी। (फाइल फोटो)

सीएम ने खुद कप जीतने के बाद बधाई दी अमनप्रीत कौर और हरलीन कौर दोनों ही मोहाली में रहती हैं। सीएम भगवंत मान ने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को खुद वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी थी। उन्होंने पूरी टीम के प्रयास की सराहना की। वहीं, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आने वाले दिनों में कैप्टन हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर और फील्डिंग कोच मुनीश बाली को सम्मानित करेगा। इन खिलाड़ियों को 11-11 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि कोच मुनीश बाली को 5 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

पीएम के साथ वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी।

हरलीन ने पीएम से पूछा स्किन केयर रूटीन वर्ल्ड कप टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम के साथ उनका सवाल-जवाब का दौर चला। हरलीन कौर ने पीएम से सवाल किया था- “सर, मैं आपकी स्किन केयर रूटीन पूछना चाहती हूं, आप बहुत ग्लो करते हो सर।” इस पर पीएम ने कहा कि “मेरा इस विषय पर कभी ज्यादा ध्यान नहीं गया।”

फिर हरलीन ने कहा, “टीम में माहौल को हल्का रखने के लिए एकाध इंसान ऐसा होना चाहिए। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा ही फ्री रहती हूं, तो मैं कुछ न कुछ करती रहती हूं।” फिर पीएम ने पूछा, “यहां आने पर भी कुछ किया होगा?” इस पर हरलीन का जवाब था, “सर, इन्होंने मुझे डांट दिया था कि कुछ नहीं करना।”

Source link

Exit mobile version