Newsleak

West Indies Vs New Zealand 2nd ODI Update; Shai Hope | nathan smith | दूसरा वनडे- वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 248 का टारगेट दिया: शाई होप ने शतक लगाया; लारा से तेज 6 हजार रन पूरे किए

नेपियर46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 248 रन का टारगेट रन का टारगेट दिया है। नेपियर में बुधवार को बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। ऐसे में मुकाबले को 34-34 ओवर का कर दिया गया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज ने निर्धारित 34 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ ने 4 विकेट झटके। जबकि, काइल जैमिसन को 3 विकेट मिले।

टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पावरप्ले में दो विकेट गंवाए पहले बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले-1 के 10 ओवर में 40 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए थे। ओपनर जॉन कैम्पबेल 4 और नंबर-3 पर उतरे केसी कर्टी 7 बनाकर आउट हुए। टीम ने 38 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। कैम्पबेल को काइल जैमिसन ने छठे और ऑगस्टे को जैमी स्मिथ ने कैच आउट कराया।

शाई होप का शतक, स्कोर 247 पहुंचाया 38 रन पर कर्टी के आउट होने के बाद कप्तान शाई होप ने पारी संभाली। वे एक छोर से बल्लेबाजी करते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। होप ने 8 साझेदारियां की। इनमें से 3 साझेदारियां 40 से 50 रन के बीच की रही। शाई होप 69 बॉल पर 109 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया।

शाई होप 69 बॉल पर 109 रन बनाकर नाबाद लौटे।

शाई होप के 6 हजार रन पूरे, लारा को पीछे छोड़ा शाई होप ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सबसे तेज 6 हजार पूरे करने के मामले में अपने ही देश के ब्राइन लारा को पीछे छोड़ दिया है। वे महज विवि रिचर्ड्स से पीछे हैं।

होप ने 142 पारियों में यह माइल स्टोन हासिल किया, जबकि ब्राइन लारा को इस मुकाम तक पहुंचने में 155 पारियां लगी थी। वहीं, सर विवि रिचर्ड्स ने 141 पारियों में इतने रन बना लिए थे।

————————————————-

Source link

Exit mobile version