स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज ने विदेश में पहली बार टी-20 सीरीज 3-0 से जीती।
तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की हैट्रिक के दम पर वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में भी हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया, जो विदेशी मैदान पर टीम का पहला ही क्लीन स्वीप रहा। शेफर्ड के अलावा रोस्टन चेज ने 29 गेंद पर 50 रन बनाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
शुक्रवार को चट्टोग्राम में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। वेस्टइंडीज ने 16.5 ओवर में 5 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। 7 विकेट लेने वाले शेफर्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
तंजिद को नहीं मिला साथ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 44 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। परवेज हसन 9 और कप्तान लिटन दास 6 ही रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर तंजिद हसन तमीम एक एंड पर टिके हुए थे, उन्होंने सैफ हसन के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। सैफ 23 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे विकेट के बाद बांग्लादेश टीम बिखर गई और 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तंजिद ने 62 गेंद पर 4 छक्के और 9 चौके लगाकर 89 रन बनाए। उन्हें और सैफ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
शेफर्ड ने हैट्रिक ली वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर और स्पिनर खैरी पीयर ने 2-2 विकेट लिए। अकील हुसैन और रोस्टन चेज को 1-1 विकेट मिला। वहीं मीडियम पेसर रोमारियो शेफर्ड ने हैट्रिक ली। उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नुरुल हसन को कैच कराया। फिर 20वें ओवर की शुरुआत 2 गेंदों पर तंजिद और शोरिफुल इस्लाम को पवेलियन भेज दिया।
वेस्टइंडीज ने 3 विकेट जल्दी गंवाए 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 52 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। एलिक एथनाज 1, ब्रैंडन किंग 8 और विकेटकीपर आमिर जंगू 34 रन बनाकर आउट हुए। मुकाबले में कप्तानी कर रहे रोस्टन चेज ने फिर अकीम ऑगस्टे के साथ टीम को संभाल लिया। दोनों ने 91 रन जोड़े और टीम को टारगेट के करीब पहुंचा दिया। दोनों ही प्लेयर्स 50-50 रन बनाकर आउट हुए।
आखिर में रोवमन पॉवेल ने 5 और गुडाकेश मोती ने 3 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 3 विकेट लिए। नसुम अहमद और मेहदी हसन को 1-1 विकेट मिला। वेस्टइंडीज ने पहला मैच 16 रन और दूसरा मैच 14 रन से जीता था। वनडे सीरीज 2-1 से बांग्लादेश के नाम रही।

टी-20 सीरीज की ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और उप कप्तान रोस्टन चेज।