waseem akram vs ipl controversy; mohsin naqvi| ramiz raja | babar azam | haris rauf | अकरम ने IPL को उबाऊ लीग कहा: बोले- बच्चे बड़े हो जाते हैं, लीग खत्म नहीं होती; खुद PSL के लिए इन्वेस्टर्स तलाश रहे

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वसीम अकरम खुद IPL टीम कोच्चि टस्कर्स के सेट-अप का हिस्सा रहे चुके हैं। वे IPL मैचों की कमेंट्री भी कर चुके हैं। - Dainik Bhaskar

वसीम अकरम खुद IPL टीम कोच्चि टस्कर्स के सेट-अप का हिस्सा रहे चुके हैं। वे IPL मैचों की कमेंट्री भी कर चुके हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय लीग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) पर तंज कसा है। अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रमोशन इवेंट में कहा- ‘ढाई से तीन महीने चलने वाली लीगें उबाऊ होती हैं। यह टूर्नामेंट कभी खत्म ही नहीं होता, बच्चे बड़े हो जाते हैं, लेकिन वो लीग खत्म ही नहीं होती।’ IPL का आयोजन मार्च से जून तक चलता है। अकरम का तंज इसी बात पर था।

लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित एक प्रमोशन शो पर अकरम ने कहा- ‘PSL की छोटी अवधि ने लीग को विदेशी खिलाड़ियों के लिए आकर्षक बना दिया है। प्रतिभा दिखाने के मामले में PSL नंबर-1 है।’

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 11वें सीजन में 2 नई टीमों शामिल करने का ऐलान किया है। इन पर बोली 6 जनवरी, 2026 को लगाई जाएगी। नए इन्वेस्टर्स की तलाश करने के लिए ही इस शो का आयोजन किया गया था। जिसमें PCB चीफ मोहसिन नकवी, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और पूर्व कप्तान वसीम अकरम शामिल हुए।

अकरम ने कहा-

QuoteImage

PSL की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ 34-35 दिन चलती है, अगले साल शायद थोड़ा और बढ़ जाए। विदेशी खिलाड़ी जब पाकिस्तान आते हैं, तो 35-40 दिन रहना पसंद करते हैं। ढाई से तीन महीने सबके लिए बहुत लंबा हो जाता है। मुझे भी बोरियत होने लगती है।

QuoteImage

नकवी बोले- PSL को दुनिया की नंबर-1 लीग बनाना चाहते हैं नकवी ने कहा कि वे पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की नंबर एक लीग बनाने के लिए कमिटेड हैं। वहीं, रमीज राजा ने कहा कि PSL विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी सर्वश्रेष्ठ लीग है, क्योंकि दुनिया में कहीं भी पाकिस्तान जैसा मेजबान नहीं है।

IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL दुनिया में सबसे ज्यादा दिन तक खेली जाने वाली लीग है। BCCI द्वारा संचालित इस लीग में दस टीमें खेलती हैं और लगभग दो महीने तक यह लीग खेली जाती है। इस बार इसका आगाज 15 मार्च से होने की संभावना है, जबकि फाइनल 31 मई को खेला जा सकता है।

IPL का पिछला सीजन RCB ने जीता था। टीम पहली बार चैंपियन बनी है।

IPL का पिछला सीजन RCB ने जीता था। टीम पहली बार चैंपियन बनी है।

आखिर में IPL के बारे में जानिए…

वसीम अकरम बयान से गूगल ट्रेंड पर आए

वसीम अकरम अपने बयान के बाद गूगल ट्रेंड पर आ गए हैं। उन्हें खूब सर्च किया जा रहा है। देखें गूगल ट्रेंड

———————————————————————–

पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डेलिगेशन ने पाकिस्तान में सिक्योरिटी चेक किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे से पहले एक डेलिगेशन लाहौर भेजा है। जोकि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है। इसमें एक स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का एक अधिकारी शामिल है। डेलिगेशन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और उस होटल जाएंगे, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ठहरेगी। वे PCB अधिकारियों तथा सरकारी और सुरक्षा प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment