Virat Kohli’s heartfelt tribute to Anushka Sharma … 2026Virat Kohli’s heartfelt tribute to Anushka Sharma … 2026 | विराट कोहली का न्यू ईयर सेलिब्रेशन: अनुष्का शर्मा के साथ नए साल 2026 में एंट्री, चेहरे पर स्पाइडरमैन-स्टाइल मास्क की फोटो शेयर की

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli’s Heartfelt Tribute To Anushka Sharma … 2026Virat Kohli’s Heartfelt Tribute To Anushka Sharma … 2026

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने नए साल 2026 की शुरुआत पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह “मेरी जिंदगी की रोशनी” के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में विराट और अनुष्का दोनों मास्क पहने नजर आ रहे हैं। विराट ने स्पाइडर-मैन स्टाइल मास्क लगाया हुआ है। यह फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है।

क्रिकेट मैदान पर वापसी से पहले विराट इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में लौटना है।

केवल वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं विराट टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। 37 साल के कोहली ने 15 साल बाद भारत की प्रमुख घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए लगातार दो पारियों में 131 और 77 रन बनाए।

इस दौरान विराट ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया और यह उपलब्धि सबसे तेजी से हासिल करने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भी विराट का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से भारत को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

विराट ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया।

विराट ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में जुटेगी। टीम 8 जनवरी को वडोदरा में एकत्र होगी। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद 21 से 31 जनवरी के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी।

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

टेस्ट रैंकिंग में स्टार्क नंबर-2 पर आए, बुमराह टॉप पर:बैटर्स में हैरी ब्रूक को 3 स्थान का फायदा, वनडे में टॉप-2 पर रोहित-कोहली

बुधवार को जारी ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पेसर्स को फायदा मिला है। मेलबर्न में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment