Virat Kohli Vs Daryl Mitchell; ICC Ranking 2026 Players List Update

स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डेरिल मिचेल ने इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे 137 रन की शतकीय पारी खेली थी। - Dainik Bhaskar

डेरिल मिचेल ने इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे 137 रन की शतकीय पारी खेली थी।

विराट कोहली को एक ही हफ्ते में वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज गंवाना पड़ा है। बुधवार को जारी हुई ICC की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

भारत के खिलाफ हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिचेल को मिला, जबकि कोहली अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। मिचेल ने यह मुकाम 845 रैंकिंग अंकों के साथ हासिल किया है, जबकि कोहली के पास 795 अंक हैं।

विराट कोहली और डेरिल मिचेल की यह फोटो इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे की है।

विराट कोहली और डेरिल मिचेल की यह फोटो इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे की है।

रोहित चौथे और गिल पांचवें नंबर पर मिचेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 352 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। कोहली अब दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे और भारत के रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।

मिचेल से पिछली बार छीनी थी रोहित ने पोजीशन डेरिल मिचेल अपने वनडे करियर में दूसरी बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे हैं। पिछली बार वे नवंबर, 2025 में नंबर-1 बल्लेबाज बने थे। तब उनसे यह पोजीशन रोहित शर्मा ने छीनी थी, जो अपने वनडे करियर में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचे थे।

फिलिप्स ने लगाई लंबी छलांग इंदौर में भारत के खिलाफ 88 गेंद में 106 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने रैंकिंग में सीधे 16 स्थान की छलांग लगाई है। अब फिलिप्स 20वें नंबर पर आ गए हैं। फिलिप्स वनडे ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी 14 स्थान ऊपर आकर अब 31वें नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर लिस्ट में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ही नंबर-1 बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment