Vijay Hazare Trophy 6th Round | विजय हजारे ट्रॉफी छठा राउंड: गिल-श्रेयस की 2 महीने बाद वनडे वापसी, विराट रेलवे के खिलाफ नहीं खेलेंगे

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में दिल्ली से खेले थे। - Dainik Bhaskar

कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच में दिल्ली से खेले थे।

घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का छठा राउंड मंगलवार को खेला जाएगा। इस राउंड में 38 टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले होंगे।

भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर करीब दो महीने बाद 50 ओवर फॉर्मेट में मैदान पर उतरेंगे।

गिल-श्रेयस की वनडे में वापसी शुभमन गिल पंजाब की ओर से गोवा के खिलाफ खेलेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उतरेंगे। अक्टूबर के बाद यह दोनों खिलाड़ियों की वनडे क्रिकेट में वापसी है। चोट के कारण वे साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले उनका घरेलू प्रदर्शन अहम माना जा रहा है।श्रेयस अय्यर चोटिल शार्दूल ठाकुर की जगह मुंबई की कप्तानी भी करेंगे।

दिल्ली के लिए विराट कोहली नहीं खेलेंगे दिल्ली की ओर से शुरुआती दो राउंड में 15 साल बाद खेलने वाले विराट कोहली छठे राउंड में रेलवे के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतरेंगे। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की।विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए कोहली ने दो मैचों में 131 और 77 रन की पारियां खेली थीं। माना जा रहा था कि वे रेलवे के खिलाफ भी खेलेंगे, लेकिन अब वे 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

पंत और हर्षित राणा खेलेंगे कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षित राणा अलूर में होने वाले इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।हालांकि, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष ने पिछले हफ्ते कोहली के खेलने की बात कही थी।

ग्रुप D में टॉप पर दिल्ली दिल्ली की टीम ग्रुप D में अपने पांच में से चार मैच जीतकर शीर्ष पर है। रेलवे के खिलाफ जीत से दिल्ली का अगले दौर में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य BCCI के नियमों के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू टूर्नामेंट मैच खेलना अनिवार्य है। कोहली यह शर्त पहले ही पूरी कर चुके हैं।वनडे फॉर्मेट में वह शानदार फॉर्म में हैं। पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने दो शतक और एक नाबाद 65 रन की पारी खेली थी।

_____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी की 19 बॉल पर फिफ्टी:10 छक्कों के सहारे 68 रन बनाए; साउथ अफ्रीका अंडर-19 को 2 विकेट से हराया

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के खिलाफ 19 बॉल पर फिफ्टी बनाई। उन्होंने 24 बॉल में 68 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और एक चौका भी जमाया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment