24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज टॉप स्टोरी में बात राजस्थान के धौलपुर में नदी पार करके स्कूल जाते बच्चों के वायरल वीडियो की। टॉप जॉब्स में MPPSC में डिप्टी डायरेक्टर की भर्ती समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में बात पहले प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I के उद्घाटन समेत 4 खबरें।
टॉप स्टोरी
1. राजस्थान में नदी पार करके स्कूल जाते छात्रों का वीडियो वायरल
इस वीडियो में बच्चे नदी पर बने एक छोटे सी दीवार को पार करके स्कूल जाते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे बोथपुरा गांव में पढ़ते हैं, जहां पहुंचने के लिए कंक्रीट की कोई रोड नहीं है। इसलिए बच्चों को रोज जान जोखिम में डालकर जाना होता है।

बारिश के समय 3 महीने बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।
बारिश के मौसम में पार्वती नदी उफान पर आ जाती है, जिससे पुल डूब जाता है और बच्चों को करीब तीन महीने घर पर ही रहना पड़ता है। बीते साल बारिश के समय चार छात्राओं की डूबकर मौत भी हो चुकी है।
2. JEE Mains सेशन 1 आवेदन की आज आखिरी डेट
NTA ने एग्जाम में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने और नकल रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है। अब नकल या दूसरी गड़बड़ी करने पर तीन साल के लिए परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। जनवरी और अप्रैल सेशन में 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स नकल करते और डॉक्युमेंट्स में छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे।
करेंट अफेयर्स
1. पीएम मोदी ने ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का उद्घाटन किया

पीएम ने रॉकेट के अलावा कंपनी के नए इनफिनिटी कैंपस का भी इनॉगरेशन किया।
- 27 नवंबर को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के पहले प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का उद्घाटन किया।
- इस रॉकेट की ऊंचाई 26 मीटर यानी करीब 85 फीट है।
- रॉकेट को प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने बनाया है।
- इस रॉकेट को 2026 में लॉन्च किया जाएगा।
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-इंडोनेशिया वार्ता की सह-अध्यक्षता की

26 नवंबर को जनरल सजाफ्री सजामसोएद्दीन दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।
- 27 नवंबर को ये बैठक नई दिल्ली में हुई। ये भारत-इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों की तीसरी बैठक है।
- इस बैठक में इंडोनेशिया के रक्षामंत्री जनरल सजाफ्री सजामसोएद्दीन शामिल हुए।
- जनरल सजाफ्री 26 नवंबर को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। इस बैठक में रीजनल सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
3. भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करेगा

साल 2010 में भी भारत ने इसकी मेजबानी की थी।
- 26 नवंबर को भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिली।
- अहमदाबाद को होस्ट सिटी घोषित किया गया है।
- स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग में इस पर फैसला हुआ।
- भारत 15 साल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी कर रहा है।
- 2010 में भारतीय खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड समेत 101 मेडल जीते थे।
4. वर्ल्ड बैंक से भारत में दो प्रोजेक्ट्स को फंडिंग मिली

इसमें 13 लाख छात्रों को प्राइमरी स्कूलों में इनरोल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
- 26 नवंबर को वर्ल्ड बैंक ने भारत में दो प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग को अप्रूवल दिया।
- पंजाब में 28 करोड़ से अधिक बजट से क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
- वहीं 40 करोड़ के बजट से महाराष्ट्र में छोटे और सीमांत किसानों के लिए डिजिटल इनोवेशन किए जाएंगे।
- इससे 60 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।
टॉप जॉब्स
1. MPPSC में इंजीनियर्स की भर्ती
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल ग्रेड II और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 1 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे।

2. RITES में असिस्टेंट मैनेजर के आवेदन शुरू
राइट्स लिमिटेड ने विभिन्न इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों में असिस्टेंट मैनेजर के 400 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, धातुकर्म, रसायन, आईटी, खाद्य प्रौद्योगिकी और फार्मा में हैं।
उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2025 तय की गई है। एग्जाम की तारीख 11 जनवरी 2026 होगी।

3.तमिलनाडु में विलेज हेल्थ नर्स की भर्ती
मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड तमिलनाडु (TN MRB) ने विलेज हेल्थ नर्स सहित 2147 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
————————————-