Newsleak

Vaibhav Suryavanshi; India Asia Cup Rising Stars 2025 Squad | Jitesh Sharma Priyansh Arya | ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप, इंडिया-ए टीम का ऐलान: जितेश शर्मा कप्तानी करेंगे, नमन धीर उप कप्तान होंगे; 14 नवंबर से शुरू टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जितेश शर्मा फिलहाल सीनियर भारतीय के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। - Dainik Bhaskar

जितेश शर्मा फिलहाल सीनियर भारतीय के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया है। सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने मंगलवार को टीम का ऐलान किया। यह टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर, 2025 तक दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया-ए टीम जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), नमन धीर (उप-कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढ़ेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा। स्टैंड-बाय प्लेयर्स: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।

भारत ग्रुप-बी में टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले कतर के दोहा शहर में होंगे। ACC ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया। इसमें आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका हैं, जबकि ग्रुप-बी में भारत, ओमान, पाकिस्तान और UAE हैं।

टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा ह टूर्नामेंट जिसे पहले ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था, टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की ‘A’ टीमें हिस्सा लेंगी। तीन एसोसिएट टीमें, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और UAE अपनी मेन टीमें मैदान में उतारेंगी।

14 नवंबर से 19 नवंबर तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद 21 नवंबर को सेमीफाइनल और 23 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा।

पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो खिताब जीते इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट 2013 में शुरू हुआ था और अब तक इसके छह एडिशन हो चुके हैं। टूर्नामेंट का यह सातवां सीजन होगा। यह पहले अंडर-23 टूर्नामेंट के तौर पर शुरू हुआ था, बाद में इसे ‘ए’ टीमों के बीच होने वाले कॉम्पिटिशन में बदल दिया गया।

पाकिस्तान और श्रीलंका टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने दो-दो खिताब जीते हैं। जबकि भारत और अफगानिस्तान ने एक-एक बार जीता है। मौजूदा चैंपियन अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान ने पिछला एडिशन 2024 में ओमान में जीता था, फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version