Vaibhav Suryavanshi Century; U19 Asia Cup 2025 | India Vs UAE | वैभव सूर्यवंशी ने एक वनडे में 14 सिक्स लगाए: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा; भारत ने यूथ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाया

स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले बैटर हैं। - Dainik Bhaskar

वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले बैटर हैं।

वैभव सूर्यवंशी (14) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वे एक यूथ वनडे मैच में सबसे ज्यादा सिक्स (14) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 12 सिक्स वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। माइकल ने 2008 में नामीबिया के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था। वैभव ने 95 बॉल पर 171 रन बनाए। उन्होंने 56 बॉल पर सेंचुरी पूरी की थी।

वैभव की इस विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने यूथ वनडे में सबसे बड़ा टोटल (433 रन) बना दिया है। टीम का पिछला रिकॉर्ड 425 रन का था, जोकि पिछले साल ढाका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था। दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप मैच में भारतीय टीम ने UAE के सामने जीत के लिए 434 रन का टारगेट सेट किया। वैभव के अलावा, एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69-69 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी के टॉप-3 रिकॉर्ड

वैभव मुश्ताक अली में शतक लगाने वाले यंगेस्ट बैटर वैभव ने 10 दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक लगाया था। 14 साल के वैभव टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 2 दिसंबर को ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। साथ ही वैभव 14 की उम्र में 3 टी-20 सेंचुरी लगाने वाले इकलौते प्लेयर हैं।

वैभव IPL में फिफ्टी लगाने वाले यंगेस्ट प्लेयर वैभव सूर्यवंशी IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने। उन्होंने मात्र 14 साल और 32 दिन में अर्धशतक लगाया। सेकेंड पोजिशन पर कप्तान रियान पराग है, उन्होंने 17 साल 175 दिन में 2019 में फिफ्टी लगाई थी।

वैभव टी-20 में शतक लगाने वाले यंगेस्ट बैटर टी-20 क्रिकेट में अब तक के सबसे युवा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल में शतक पूरा किया। इसके बाद, विजय जोल ने 18 साल 118 दिन में महाराष्ट्र के लिए मुंबई के खिलाफ 2013 में शतक लगाया था।

—————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत की घर में सबसे बड़ी हार:बुमराह को पहली बार टी-20 इनिंग में 4 सिक्स लगे

टीम इंडिया मुल्लांपुर स्टेडियम में अपना पहला इंटरनेशनल मैच हार गई। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 51 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में कई बड़े रिकॉर्ड और दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिले। भारत को घर पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। जसप्रीत बुमराह को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार एक इनिंग में 4 छक्के लगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment