Newsleak

UP Board exam center list released | UP बोर्ड एग्जाम 2026: 10वीं- 12वीं के एग्जाम्स सेंटर्स की लिस्ट जारी, लगातार दूसरे साल कम हुई सेंटर्स की संख्या

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

UPMSP यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स के लिए एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार राज्य में 7,448 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें 910 सरकारी स्कूल, 3,484 सहायता प्राप्त स्कूल और 3,054 गैर सहायता प्राप्त स्कूल शामिल हैं।

पिछले साल यानी अकेडमिक ईयर 2024-25 में बोर्ड एग्जाम के लिए 7,657 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए थे। वहीं 2023-24 में एग्जाम सेंटर्स की संख्या 8,265 थी।

इसी के साथ UPMSP ने नए एग्जाम सेंटर्स को लेकर ऑब्जेक्शन विंडो भी खोली है। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, प्रिंसिपल्स और मैनेजर्स अपनी शिकायत UP बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल पर 4 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं। स्टूडेंट्स शिकायत दर्ज करते हुए फॉर्मेट का ध्यान रखें और डॉक्यूमेंट्स जमा करना न भूलें।

30 दिसंबर को जारी होगी फाइनल लिस्ट

DIOS यानी डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर्स ऑफ स्कूल शिकायतों की जांच करेंगे। इसके बाद 11 दिसंबर 2025 को लिस्ट जारी की जाएगी। इस पर 22 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। 30 दिसंबर 2025 को एग्जाम सेंटर्स की फाइनल लिस्ट जारी होगी।

10वीं-12वीं का पहला पेपर हिंदी का

दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, गणित के पेपर में कोई गैप नहीं है। स्‍टूडेंट्स सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट डाउनलोड कर अपने पास रख लें और एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।

पूरी डेटशीट अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम्स

UP बोर्ड के एग्जाम्स दो शिफ्टों में होंगे। मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक होगी। वहीं ईवनिंग शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स लगातार UP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

MP में साइबर बुलिंग की शिकायत के लिए खोलिए किताबें:स्कूली किताबों में लगाए जाएंगे QR कोड्स, बच्चों की साइबर सेफ्टी के लिए पहल

अब बच्चों और युवाओं को साइबर बुलिंग की शिकायत के लिए किसी हेल्पलाइन नंबर पर या पुलिस स्टेशन में फोन करने की जरूरत नहीं है। समाधान के लिए उन्हें सिर्फ अपनी मैथ्स की किताब खोलनी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version