ugc declared 22 universities as fake Check complete list here | UGC ने 22 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की: इनमें पढ़ने वालों की डिग्री मान्‍य नहीं; लिस्ट में दिल्ली टॉप पर, दूसरे नंबर पर यूपी

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने 22 इंस्टीट्यूट्स को फेक घोषित किया है। ये इंस्टीट्यूट्स बिना रिकग्निशन के चल रहे थे और खुद को लीगल यूनिवर्सिटी के तौर पर प्रेजेंट कर रहे थे। UGC एक्ट 1956 के तहत ये इंस्टीट्यूट्स डिग्रियां नहीं दे सकते हैं। जिन स्‍टूडेंट्स ने यहां से डिग्रियां ली हैं वो मान्य नहीं मानी जाएंगी।

हालिया मामला दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग का है। UGC ने साफ किया है कि यह इंस्टीट्यूट न तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। UGC के सेक्शन 2(f) और 3 के अनुसार यह अमान्य है। नतीजा यह है कि इंस्टीट्यूट की इंजीनियरिंग डिग्री कहीं नौकरी के लिए या किसी दूसरी जगह एडमिशन के लिए काम नहीं आएगी।

—————-

ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

तेलंगाना में 10वीं की छात्रा का सुसाइड:प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल पर परेशान करने का आरोप; एक घंटे पहले माता-पिता से घर ले जाने को कहा था

तेलंगाना के वंगारा के गवर्नमेंट गुरुकुल स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा वर्षिता ने अपने हॉस्टल की डोरमेटरी में फांसी लगा ली। स्कूल प्रशासन ने बताया कि वर्षिता स्कूल की मार्निंग असेंबली में नहीं गई थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment