Site icon Newsleak

Two Australian women cricketers molested | इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: युवक ने गलत तरीके से छुआ, पकड़ा गया; आज विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी है – Indore News

इंदौर में आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने पांच थानों की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही

.

दोनों महिला खिलाड़ी गुरुवार (23 अक्टूबर) सुबह 11 बजे होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे (द नेबरहुड) की तरफ जा रही थीं। तभी सफेद शर्ट और काली टोपी पहने एक बाइक सवार युवक उनका पीछा करने लगा। कुछ ही देर में आरोपी ने इनमें से एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और मौके से भाग निकला।

घबराई दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा और अपनी लाइव लोकेशन भेजी। जानकारी मिलते ही डैनी सिमंस ने टीम के सुमित चंद्रा से संपर्क कर मदद के लिए कार रवाना कर दी और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना-माना नाम हैं।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी अकील की पहचान सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा, कनाड़िया थाने की टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

आरोपी की पहचान हुई और शुक्रवार शाम को पुलिस ने खजराना निवासी अकील को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अकील पर पहले से भी आपराधिक केस दर्ज हैं। वह आजाद नगर में रह रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी क्रिकेट बोर्ड और जिला प्रशासन को भी दे दी है।

होटल से मैदान तक के रूट पर सुरक्षा बढ़ाई गई इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। होटल से मैदान तक आने-जाने के रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए इंटेलिजेंस विंग को फटकार भी लगाई है।

खिलाड़ियों ने सुरक्षा अधिकारी को संदेश भेजा था महिला खिलाड़ियों ने टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को संदेश भेजा था। यह संदेश इमरजेंसी के लिए होता है। यह तब दिया जाता है जब कोई पीछा कर रहा है या पकड़ने की कोशिश कर रहा हो।

डैनी सिमंस संदेश पढ़ ही रहे थे कि एक महिला क्रिकेटर का फोन आ गया, जिसने उन्हें पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि आरोपीकी उम्र करीब 30 साल है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने युवक की बाइक का नंबर नोट किया है।

विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज (25 अक्टूबर) को विमेंस वर्ल्ड कप का पांचवां और फाइनल मैच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप सीरीज का 26वां मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

Source link

Exit mobile version