- Hindi News
- Career
- Teacher Slapped Class 8 Student For Saying ‘Jai Siya Ram’ In School In Jabalpur
42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एमपी में एक 8वीं क्लास के बच्चे का आरोप है कि स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने उसे इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने स्कूल के गार्ड को ‘जय सिया राम’ कहकर अभिवादन किया। मामला जबलपुर के मिशनरी स्कूल का है।
छात्र ने जब ये बात अपने घर पर बताई तो छात्र के माता-पिता और स्थानीय लोग स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। हालांकि, स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
बजरंग दल सदस्य भी पहुंचे स्कूल
घटना की जानकारी पाकर बजरंग दल के सदस्य भी स्कूल पहुंचे और पट्टन थाना में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
छात्र के माता-पिता के अनुसार, उनका बेटा प्रबल सिंह राठौर सामान्य तरीके से गार्ड को ‘जय सीया राम’ कहकर स्कूल में घुसा। उसी समय, वाइस-प्रिंसिपल राजेश खांडारे ने उसे थप्पड़ मारकर कहा- ये क्या होता है? गुड मार्निंग कहा करो।
बजरंग दल नेताओं का आरोप है कि मिशनरी स्कूल हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है। संगठन के नेता रामनारायण लोधी ने कहा कि ‘जय सीया राम’ कहने पर बच्चे को पीटना धार्मिक पक्षपात है और स्कूल की मान्यता रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल मिशनरी गतिविधियों के नाम पर हिंदू संस्कृति के खिलाफ काम कर रहा है।
प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को गलत बताया
दूसरी ओर, स्कूल के प्रिंसिपल सुनील दुबे ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी ने छात्र को नहीं पीटा और कुछ लोग इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत को झूठा और भ्रामक बताया।

पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने स्कूल पहुंचकर मामला शांत कराया
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाटन थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि छात्र, माता-पिता और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। यदि पिटाई की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
————————-
ये खबरें भी पढ़ें…
पलाश मुच्छल की स्मृति मंधाना से शादी टली: BCom ग्रेजुएट, 3 साल की उम्र में गाना शुरू किया; 40 म्यूजिक वीडियोज बनाए, जानें प्रोफाइल

इंडियन म्यूजिक कंपोजर, राइटर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल की रविवार, 23 नवंबर को होने वाली शादी फिलहाल टल गई। ये शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। पूरी खबर पढ़ें…