Newsleak

Tamil Nadu Recruitment for 1429 Health Inspector Posts; No Age Limit, Salary More than 70,000 | सरकारी नौकरी: तमिलनाडु में हेल्थ इंस्पेक्टर के 1429 पदों पर भर्ती; कोई एज लिमिट नहीं, सैलरी 70 हजार से ज्यादा

  • Hindi News
  • Career
  • Tamil Nadu Recruitment For 1429 Health Inspector Posts; No Age Limit, Salary More Than 70,000

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (MRB), तमिलनाडु ने हेल्थ इंस्पेक्टर के 1429 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
जीटी 426
बीसी 364
बीसीएम 48
एमबीसी/डीएनसी 275
एससी 250
एससीए 42
एसटी 24
कुल पदों की संख्या 1429

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • डायरेक्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन द्वारा दिया जाने वाला दो साल का मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर(पुरुष)/ हेल्थ इंस्पेक्टर/सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • हालांकि डायरेक्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन द्वारा दिया जाने वाला एल साल का मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर(पुरुष)/ हेल्थ इंस्पेक्टर/सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • एसएसएलसी स्तर पर तमिल भाषा एक विषय के रूप में पास होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : कोई एज लिमिट नहीं
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • एससी, एससीए, एसटी, डीएपी : 300 रुपए
  • अन्य सभी : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • तमिल एलिजिबिलिटी टेस्ट
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी :

19,500 – 71,900 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न :

फेज 1 :

तमिल लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट :

  • एसएसएलसी लेवल की एग्जाम होगी
  • अधिकतम अंक : 50
  • ड्यूरेशन अंक : एक घंटा

फेज – 2 : कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम

  • टोटल मार्क्स : 100
  • एग्जाम ड्यूरेशन : दो घंटे
  • निगेटिव मार्किंग : नहीं
  • क्वेश्चन टाइप : ऑब्जेक्टिव

कट ऑफ :

  • एससी, एससीए और एसटी : न्यूनतम 30 अंक
  • अन्य सभी : न्यूनतम 35 अंक
  • दिव्यांग : तमिल लैंग्वेज एलिजिबिलिटी टेस्ट से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

एकलव्य मॉडल स्कूल में 7267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 28 अक्टूबर तक करें अप्लाई

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

नेवल शिप रिपेयर यार्ड में 210 पदों पर भर्ती; 8वीं, 10वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क

नेवल शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए पद के अनुसार एक से दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version