Newsleak

T20 World Cup 2026 Controversy; Bangladesh India Venue Row

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ग्रुप स्टेड के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं। - Dainik Bhaskar

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ग्रुप स्टेड के मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं।

बांग्लादेश टीम का टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC की ओर से दी गई 24 घंटे की डेडलाइन के भीतर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया। क्रिकबज के अनुसार, इसी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की तैयारी कर रही है।

बांग्लादेश बोर्ड ने पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ICC ने गुरुवार को बोर्ड को एक दिन का अतिरिक्त समय दिया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है। इससे ICC के सामने स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ आज ढाका में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है।’

बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार क्यों किया, जानिए 2 बड़ी वजह

1. बांग्लादेश में हिंदुओं की लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में BCCI ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करवा दिया। BCB ने इसका विरोध किया।

2. मुस्तफिजुर को बाहर किए जाने को बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टियों ने मुद्दा बना दिया। फिर यूनुस सरकार ने अपने देश में IPL प्रसारण पर बैन लगा दिया। इसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने भारत में वर्ल्ड कप ना खेलने की मांग की जिसे ICC ने ठुकरा दिया।

पाकिस्तान ने समर्थन किया था, लेकिन बहिष्कार नहीं एक दिन पहले बांग्लादेश को उम्मीद थी कि PCB उसके समर्थन में टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा। पाकिस्तानी बोर्ड ने ICC बोर्ड मीटिंग में सपोर्ट भी किया, लेकिन टूर्नामेंट से हटने की बात नहीं कही। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप खेलने के फैसले पर फिर विचार कर सकता है।

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था।

इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की।

KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 करोड़ में खरीदा था, फिर IPL से बाहर करने पर विवाद

16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

दूसरे टी-20 में अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल:आज कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका, रायपुर में पहली बार खेलेगा न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7:00 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version