- Hindi News
- Career
- Students At Vikram University Staged A Protest With Buffaloes On The College Campus; RITES Announced 600 Vacancies And India Post Payments Bank Announced 309 Positions.
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात RITES भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी लेखक डेविड स्जले को बुकर प्राइज मिलने समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात MP की यूनिवर्सिटी में भैंस लाकर स्टूडेंट्स के प्रदर्शन करने की।
1. पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर
11 नवंबर को पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर भूटान पहुंचे।
एयरपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
- इस दौरे में मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने मुलाकात की।
- पीएम ने 1,020 मेगावॉट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।
- वे कल भूटान के पीएम त्सेरिंग टोबगे से मुलाकात करेंगे और भूटान को 1000 करोड़ की सहायता राशि भी देंगे।
2. डेविड स्जले को बुकर पुरस्कार मिला
10 नवंबर को लेखक डेविड स्जले को बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया।
51 वर्षीय डेविड कनाडाई-हंगेरियन-ब्रिटिश मूल के हैं।
- उन्हें उनके उपन्यास ‘फ्लेश’ के लिए बुकर पुरस्कार दिया गया है।
- उन्हें £50,000 पॉण्ड यानी 58.3 लाख की राशि दी जाएगी।
3. सम्राट राणा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता
10 नवंबर को करनाल के सम्राट राणा ने ISSF विश्व चैंपियनशिप एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।
राणा ओलिंपिक स्पर्धा में विश्व खिताब जीतने वाले पांचवे भारतीय निशानेबाज हैं।
- सम्राट ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में 243.7 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड जीता।
- वे एयर पिस्टल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
4. BBC अध्यक्ष समीर शाह ने राष्ट्रपति ट्रम्प मामले में माफी मांगी
BBC अध्यक्ष समीर शाह ने डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण की क्लिप को एडिट करने के मामले में माफी मांगी।
शाह ने इस माफी में कहा कि पिछले हफ्ते पैनोरमा शो की एडिटिंग की गई थी।
- BBC के पैनोरामा प्रोग्राम पर आरोप लगा था कि उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण को एडिट कर दर्शकों को गुमराह किया गया।
- इसके बाद 9 नवंबर को BBC के जनरल डायरेक्टर टिम डेवी और न्यूज CEO डेबोरा टर्नेस ने पद से इस्तीफा दे दिया था।
टॉप जॉब्स
1. RITES लिमिटेड में भर्ती की कल आखिरी तारीख
राइट्स लिमिटेड ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रिटन एग्जाम का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा।
2.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आवेदन शुरू
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर सहित 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. MP के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट्स का अनोखा विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट्स ने भैंस चराकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। ये अनोखा प्रदर्शन स्टूडेंट्स ने कॉलेज में टीचर्स की कमी के खिलाफ किया।
वकील की यूनिफॉर्म में स्टूडेंट्स ने न सिर्फ भैंस चराई, बल्कि कैंपस में ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ के नारे भी लगाए।
दरअसल, कॉलेज के लॉ डिपार्टमेंट में BA LLB, LLM और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स के 650 स्टूडेंट्स हैं और टीचर्स सिर्फ 2 ही हैं। छात्रों का कहना है कि अगर पढ़ाने के लिए टीचर ही नहीं होंगे, तो वे भविष्य में भैंस चराने को ही मजबूर होंगे।
2. SSC ने SI, CPO की डेटशीट जारी की
कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने दिल्ली पुलिस (SI), CPO और जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 परीक्षा की डेटशीट जारी की है। डेटशीट के मुताबिक, जूनियर इंजीनियर का एग्जाम 3 से 6 दिसंबर 2025 तक होगा। इसमें कैंडिडेट्स अपना स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।
SSC CPO की परीक्षा 9 से 12 दिसंबर तक होगी। कैंडिडेट्स एग्जाम का शेड्यूल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
