Squash World Cup 2025 Final; India Vs Hong Kong | Chennai Express Avenue | भारत पहली बार स्क्वॉश वर्ल्ड कप चैंपियन बना: हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराकर , मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड; PM ने भी बधाई दी

  • Hindi News
  • Sports
  • Squash World Cup 2025 Final; India Vs Hong Kong | Chennai Express Avenue

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेले गए स्क्वॉश वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय मिक्स्ड टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया।

यह मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में ब्रॉन्ज मेडल रहा था।

इस टूर्नामेंट में 12 टीमों ने शॉर्ट और फास्ट फॉर्मेट में हिस्सा लिया। भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत मानी जाने वाली मिस्र की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा शुरू से अंत तक बना रहा।

जोशना चिनप्पा में जीत के साथ शुरुआत की

भारतीय टीम की अगुआई दिग्गज खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने की। फाइनल के पहले मुकाबले में जोशना ने हांगकांग की यी ली (वर्ल्ड नंबर-37) को 3-1 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को 3-0 से मात दी। निर्णायक मुकाबले में 17 साल की अनाहत सिंह ने टोमेटो हो को 3-0 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत पक्की कर दी।

भारतीय टीम में जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलावन सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह शामिल थे। मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में मौजूद रहे।

भारत की जोशना चिनप्पा (दाएं) रविवार को चेन्नई में हुए वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम फाइनल में हॉन्गकॉन्ग की का यी ली के खिलाफ खेलती हुईं। भारत ने यह मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

भारत की जोशना चिनप्पा (दाएं) रविवार को चेन्नई में हुए वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम फाइनल में हॉन्गकॉन्ग की का यी ली के खिलाफ खेलती हुईं। भारत ने यह मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई प्रधानमंत्री ने स्क्वॉश वर्ल्ड कप जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि एसडीएटी स्क्वॉश वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार खिताब जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा है। उन्होंने जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलावन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह की मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय की सराहना की और कहा कि यह जीत देश के युवाओं में स्क्वैश की लोकप्रियता बढ़ाएगी।

जोशना चिनप्पा- हमें भरोसा था हम कर सकते हैं मैच के बाद जोशना चिनप्पा ने कहा, “टूर्नामेंट से पहले हम सभी को भरोसा था कि हम यह कर सकते हैं। सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में थे।” उन्होंने घरेलू दर्शकों के समर्थन को भी खास बताया और कहा कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार इतने बड़े और जोशीले दर्शकों के सामने खेला।

2028 ओलिंपिक से पहले बड़ी उपलब्धि स्क्वॉश को 2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में पहली बार शामिल किया जा रहा है। ऐसे में यह जीत युवा खिलाड़ियों अनाहत सिंह और अभय सिंह के साथ-साथ भारतीय स्क्वैश के लिए भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

__________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

हार्दिक पहले भारतीय, जिनके नाम 1000 रन और 100 विकेट:गिल 2025 के नंबर-1 बैटर, अभिषेक का तीसरी बार पहली बॉल पर सिक्स, रिकॉर्ड्स

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को 118 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 7 विकेट से मैच जीता। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment