Newsleak

South African captain Laura Wolvaardt was named Player of the Month. | साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट प्लेयर ऑफ मंथ चुनी गईं: विमेंस वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल में पहुंचाया; 571 रन भी बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका विमेंस टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्हें यह अवॉर्ड अपनी शानदार कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मिला है। वोल्वार्ट विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 9 मैचों में 571 रन बनाए। औसत 71.37 और स्ट्राइक रेट 98.78 का रहा।

अवॉर्ड पर लौरा ने कहा- इस अवॉर्ड को जीतना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। भारत में हुए वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है। टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले हुए, इसलिए यह सम्मान मेरे लिए और भी खास है।

भारत में हुए विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया था। इस मैच में लौरा ने 101 रन की पारी खेली थी। अक्टूबर महीने के नॉमिनेशन में भारतीय उपकप्तान मंधाना, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को नॉमिनेट हुईं थीं।

मुझे अपनी टीम पर गर्व है- लौरा लौरा ने कहा, भले ही हम खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन हमारी टीम के जज्बे और जीत की भावना पर मुझे गर्व है। हमें भरोसा है कि भविष्य में हम वर्ल्ड कप जीत सकते हैं। सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद, मैं हमेशा कोशिश करूंगी कि मैदान पर देश को गर्व महसूस हो।

सेमीफाइनल में 169 रन बनाए वर्ल्ड कप की शुरुआत में साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 69 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर शानदार वापसी की। भारत के खिलाफ तीसरे मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वोल्वार्ट ने 111 गेंदों पर 70 रन की अहम पारी खेली थी।

इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन, फिर नाबाद 60 रन बनाकर तजमिन ब्रिट्स के साथ 125 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 गेंदों पर तेज 90 रन बनाए।

उनकी सबसे बड़ी पारी सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन (143 गेंद) की रही, जिससे साउथ अफ्रीका ने 320 रन का बड़ा स्कोर बनाया और अपनी पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई।

विमेंस वनडे रैंकिंग नंबर-1 बैटर वोल्वार्ट ने वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। वे महिला रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।

————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 दिलचस्प किस्से:बॉल टैम्परिंग के कारण बैन हुए तेंदुलकर, क्रोनिए-अजहर का फिक्सिंग कांड; छक्का मारकर श्रीसंथ का डांस

15 जून 2000…दिन गुरुवार। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए ने एक बयान जारी कर मैच फिक्सर्स से अपने संबंध की बात कबूली। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version