Newsleak

South Africa T20 World Cup Squad Announced | Markram Captain; Kagiso Rabada Return | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित: मार्करम कप्तान, रबाडा वापसी करेंगे; 9 फरवरी को कनाडा से पहला मैच

स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार की जारी इस टीम का कप्तान ऐडन मार्करम को बनाया गया है।

इस टीम में कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ जैसे नाम है। जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं।

वहीं, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं। वे पसली की चोट के कारण भारतीय दौरे से बाहर रहे थे।

साउथ अफ्रीका की टीम 9 फरवरी को कनाडा के खिलाफ अहमदाबाद में अपने अभियान का आगाज करेगी।

साउथ अफ्रीका को ग्रुप डी में रखा गया टीम को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।

2024 में 7 रन से फाइनल हारी थी टीम साउथ अफ्रीका की टीम 2024 में आयोजित पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। टीम बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ महज 7 रन से हार गई थी।

साउथ अफ्रीका 29 जून 2024 को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से हार गई थी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

ऐडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या, कगिसो रबाडा और जेसन स्मिथ।

——————————————————–

क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए क्या होगी भारत की वनडे टीम; कप्तान शुभमन वापसी करेंगे, श्रेयस अनफिट

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम 3 या 4 जनवरी को अनाउंस होनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इसमें खेलते नजर आएंगे, लेकिन हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version