नई दिल्ली46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत 5वीं बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इंडिया विमेंस टीम ने चौथे नंबर पर रहकर लीग राउंड फिनिश किया। अब 30 अक्टूबर को टीम का सामना 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।
स्टोरी में उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानिए, जो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती हैं…

प्लेयर-1: स्मृति मंधाना
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं स्मृति मंधाना 2025 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आईं। उन्होंने इस साल 64.65 की औसत 1293 रन बनाए। इनमें 5 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उन्होंने इस साल पिछले 4 मैचों में 2 शतक और 2 फिफ्टी लगा दीं। अब सेमीफाइनल में फिर एक बार भारत को ऑस्ट्रेलिया से ही भिड़ना है, ऐसे में मंधाना ने अगर अच्छी शुरुआत दिलाई तो टीम फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कर सकती है।
क्या रोल निभाती हैं?
बाएं हाथ की इस बल्लेबाज पर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी है। स्मृति ने इसे बखूबी निभाया। उन्होंने पहले मैच को छोड़कर सभी पारियों में 20 से ज्यादा रन बनाए। इतना ही नहीं, 4 दफा 50 से ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी भी की।

2. ऋचा घोष
बंगाल की 22 साल की बैटर ऋचा ने 6 मैचों में 175 रन बनाए हैं। उन्होंने 43.75 की एवरेज और 128.67 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। वे 2 बार नॉटआउट रहीं। ऋचा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग में 94 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, विकेट के पीछे दो बल्लेबाजों को कैच भी किया।
क्या रोल निभाती हैं?
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को फिनिशर पोजिशन पर बल्लेबाजी का रोल मिला। ऋचा का काम आखिरी 10-15 ओवर में बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर भारत के स्कोर को तेजी से बढ़ाने का रहता है। वे अपने करियर में इस काम को बखूबी निभाते आईं, लेकिन टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा पारियां खेलने का मौका नहीं मिला।

3. दीप्ति शर्मा
आगरा की रहने वाली लेफ्ट हैंड ऑलराउंडर ने बैट और बॉल दोनों से टूर्नामेंट में योगदान दिया। 28 साल की दीप्ति ने 7 में से 5 मैचों में बल्लेबाजी की। उन्होंने 2 फिफ्टी के सहारे 133 रन बनाए। इतना ही नहीं, गेंदबाजी में 15 विकेट भी झटके। वे इस टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के साथ टॉप पर हैं।
क्या रोल निभाती हैं?
दीप्ति पर मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी है। दोनों ही मोर्चों पर दीप्ति ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया। वे मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष के साथ अहम रन बना रही हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर टीम को विकेट भी दिलाती हैं।

4. श्री चरणी
आंध्र प्रदेश की श्री चरणी इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। वे महज 4.91 की इकोनॉमी से रन खर्च करती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने महज 41 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्हें अगर दूसरे एंड से साथ मिलता तो टीम इंडिया जीत भी सकती थी।
क्या रोल निभाती हैं?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज में बेहतरीन गेंदबाजी की। भारतीय टीम 331 रन का टारगेट डिफेंड कर रही थी। इस मुकाबले में श्री चरणी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, ओपनर फीबी लिचफील्ड और एनाबेल सदरलैंड को पवेलियन की राह दिखाई थी।

—————————————————
भारतीय महिला टीम से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ओपनर प्रतिका रावल चोटिल, सेमीफाइनल नहीं खेलेंगी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे विमेंस वर्ल्ड कप मैच के दौरान प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं। उन्हें घुटने में चोट लगी है। यह मुकाबला रविवार को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेला गया, लेकिन लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर