Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Postponed Update | Indore News | स्मृति-पलाश ने सोशल मीडिया से हटाए शादी के वीडियो-फोटो: पलाश स्वस्थ होकर होटल पहुंचे; स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने पर टली है शादी – Indore News

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टाल दी गई है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की रस्मों के वीडियो-फोटो हटा दिए हैं। उधर, तबीयत खराब होने के कारण पलाश को भी अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, उन्हें उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी ग

.

दरअसल, स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। मेहमान आ गए थे, इसी बीच रविवार सुबह नाश्ते के समय उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई। पहले तो यह छोटी प्रॉब्लम लगी, लेकिन कुछ ही मिनटों में सिचुएशन सीरियस हो गई और उन्हें सांगली के एक अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा।

इसके चलते शादी टाल दी गई। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा के मुताबिक, जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी।

पिता श्रीनिवास के साथ क्रिकेटर स्मृति मंधाना।

पिता श्रीनिवास के साथ क्रिकेटर स्मृति मंधाना।

पलाश को हुआ था वायरल इन्फेक्शन स्मृति के मंगेतर पलाश मुछाल को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने की वजह से रविवार शाम को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि, मामला सीरियस नहीं था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। वे वापस होटल पहुंच चुके हैं।

स्मृति मंधाना के फैमिली डॉ. नमन शाह ने कहा- एक मेडिकल टीम उनके पिता की हेल्थ कंडीशन पर नजर रख रही है। अगर मिस्टर मंधाना की हालत में जरूरी सुधार होता है, तो उन्हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है।

कपल की हल्दी सेरेमनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई।

कपल की हल्दी सेरेमनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई।

शादी की घोषणा एक वीडियो के जरिए की थी स्मृति ने फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के गाने ‘समझो हो ही गया’ पर आधारित एक मजेदार रील पोस्ट करके शादी की जानकारी दी थी। इस वीडियो में उनके साथ क्रिकेट खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आई थीं।

हालांकि, अब यह वीडियो उनके अकाउंट पर नहीं दिख रहा है। उन्होंने इसे डिलीट किया या छिपा दिया, यह अभी साफ नहीं है।

पलाश का रोमांटिक प्रपोजल पलाश मुछाल ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को खास अंदाज में प्रपोज किया था। उन्होंने इस पल का वीडियो 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो अभी भी उनके अकाउंट पर दिख रहा है।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टल गई है। यह शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण अब यह समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Comment