नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना शादी टूटने के बाद पहली बार किसी पब्लिश इवेंट में नजर आईं। उन्होंने बुधवार को नई दिल्ली के भरत मंडपम में आयोजित एक निजी इवेंट में हिस्सा लिया।
मंधाना ने अपनी मैनेजर नूपुर कश्यप और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को गले लगाया। कार्यक्रम में मंधाना ने कहा- ‘मुझे क्रिकेट से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है। भारतीय जर्सी पहनने से मोटिवेशन मिलता है और सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।’
2 दिन पहले मंधाना ने इंस्टा पोस्ट करके पलाश मुछाल के शादी टूटने की जानकारी दी थी। दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी। मंधाना ने इस पोस्ट के जरिए शादी टूटने की जानकारी दी…
मंधाना ने कहा- हर दिन की शुरुआत शून्य से होती है एक सवाल पर मंधाना ने कहा- ‘क्रिकेट ने मुझे दो बातें सिखाई हैं। पहली- हर दिन की शुरुआत शून्य से होती है और दूसरी- अपने नहीं, अपनी साथ खिलाड़ियों के लिए खेलो।’
उन्होंने कहा- ‘वर्ल्ड कप में हमने तय किया था कि किसी को खुद के लिए नहीं खेलना, बल्कि अपने बगल वाले खिलाड़ी के लिए खेलना है। इससे दबाव कम होता है और ऊर्जा बढ़ती है।
मंधाना ने कहा- जब आप सोचते हैं कि आपको अपने साथी के लिए अच्छा करना है, तो काम आसान हो जाता है। मैं भी अपने बगल के खिलाड़ी के लिए शतक बनाना चाहती थी, खुद के लिए नहीं।’
मंधाना श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उपकप्तान मंधाना को श्रीलंका के खिलाफ 5 टी-20 की सीरीज के लिए भारत की महिला टीम का उपकप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी। शुरुआती 2 मुकाबले विशाखापट्टनम और बाकी 3 मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह इंडिया विमेंस की पहली ही क्रिकेट सीरीज रहेगी।
स्मृति मंधाना की शादी की टाइम लाइन
आगे दोनों के बारे में जानिए…
2019 में हुई थी पलाश-स्मृति की मुलाकात स्मृति और पलाश की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक दोस्त के जरिए मिले थे। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को चुपचाप आगे बढ़ाया। करीब 5 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में फैंस को बताया।
——————————————–
स्मृति मंधाना से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
स्मृति-पलाश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया; क्रिकेटर बोलीं- प्राइवेसी का सम्मान करें
म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। स्मृति मंधाना ने रविवार (7 नवंबर) को इंस्टा पर स्टेटस लगाकर शादी टूटने की जानकारी शेयर की थी। साथ ही लिखा था कि मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं। हमारी भावनाओं का सम्मान करें। शादी 23 नवंबर को होनी थी। पढ़ें पूरी खबर