स्पोर्ट्स डेस्क32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज मेजबान भारत और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।
दोनों टीमें तीसरी बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में दिल्ली में सेमीफाइनल मुकाबला जीता था, लेकिन 2017 में डर्बी में हुए सेमीफाइनल में भारत ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी, जब हरमनप्रीत के नाबाद 171 रन के दम पर भारत ने 36 रन से जीत अपने नाम की थी। अब देखना होगा कि क्या भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल खेल सकेगा। दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भी भिड़ी थीं। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया था।
हेड टु हेड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा दोनों टीमों के बीच वनडे मैच के रिकार्ड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। दोनों के बीच हुए 60 मैच हुए, ऑस्ट्रेलिया ने 49 और भारत ने महज 11 मुकाबले जीते। वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2005 के फाइनल समेत 11 मैच जीते हैं। भारत सिर्फ तीन मौकों पर ही जीत अपने नाम कर सका है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
मंधाना टूर्नामेंट की दूसरी टॉप स्कोरर भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना टीम की टॉप और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं। भारत की दूसरी टॉप स्कोरर प्रतिका रावल इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्हें पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय टखने में चोट लग गई थी। शेफाली वर्मा को प्रतिका की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की टॉप बॉलर हैं।
हीली के खेलने पर संशय भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं एलिसा हीली पिंडली में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो लीग मैचों में नहीं खेल सकीं। आज के मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खेलने पर संशय बना हुआ है। हीली चार मैचों में 294 रन बनाकर टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कोरर हैं। इस वर्ल्ड कप में चार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में से दो ऑस्ट्रेलिया की हैं। इनमें एनाबेल सदरलैंड ने 15 और अलाना किंग ने 13 विकेट लिए हैं।
आज नतीजा नहीं तो कल रिजर्व डे गुरुवार को मुंबई में बारिश की 25% आशंका है और मैच के दौरान भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। सेमीफाइनल को निर्धारित समय से 120 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है। अगले दिन के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर तक बैटिंग करने का मौका मिलना चाहिए।
अगर निर्धारित दिन पर ऐसा संभव नहीं होता है, तो रिजर्व डे पर खेल उसी समय से शुरू होगा, जहां पिछले दिन बंद होगा। अगर रिजर्व डे के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि पॉइंट्स टेबल में वह भारत (चौथे) की तुलना में टॉप (पहले) पर रहा था।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री/ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग और मेगन शट।
मैच कहां देखें? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज भी देख सकते हैं।