Newsleak

Shubman Gill; India Vs South Africa 1st Test day 3 LIVE Score Update | Yashasvi Jaiswal Jasprit Bumrah | भारत Vs साउथ अफ्रीका टेस्ट का तीसरा दिन आज: अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाए, बावुमा नाबाद; गिल के खेलने पर सस्पेंस

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Shubman Gill; India Vs South Africa 1st Test Day 3 LIVE Score Update | Yashasvi Jaiswal Jasprit Bumrah

कोलकाता1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन का खेल होगा। फिलहाल, साउथ अफ्रीकन भारत से 63 रन आगे है। 93 रन पर टीम के 7 बैटर्स पवेलियन लौट चुके हैं। आज कप्तान टेम्बा बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश एक रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर संदेह है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक उन्हें एहतियातन अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके उनके स्कैन किए गए। उन्हें नेक ब्रेस पहने देखा गया। वे शनिवार को गर्दन में ऐंठन की वजह से पहले सेशन में रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद वे बैटिंग करने नहीं उतरे थे। मैच का स्कोरकार्ड…

गिल शनिवार को गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर हर्ट हो गए थे। वे बैटिंग करने नहीं उतरे।

BCCI ने गिल का मेडिकल अपडेट देते हुए कहा-

गिल की गर्दन में ऐंठन है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा।

दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 93 रन पर 7 विकेट गंवाए मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 93 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश एक रन पर नाबाद लाैटे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। जडेजा ने भारत में 250 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

रवींद्र जडेजा दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट ले चुके हैं।

भारत को पहली पारी में 30 रन की बढ़त 37/0 के स्कोर से खेलना शुरू करने वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में 189/9 का स्कोर बनाया, गिल बैटिंग करने नहीं आए। टीम को पहली पारी में 30 रन की बढ़त मिली। इस पारी में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 विकेट झटके। मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को 1-1 विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका पहले दिन 159 पर सिमटी, बुमराह को 5 विकेट

साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका। ओपनर ऐडन मार्करम 31 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। रायन रिकेल्टन ने 23, वियान मुल्डर ने 24, ट्रिस्टन स्टब्स ने 15, टोनी डी जॉर्जी ने 24 और काइल वेरिने ने 16 रन बनाए। बाकी कोई प्लेयर 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

भारत से बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला। रवींद्र जडेजा को 8 और वॉशिंगटन सुंदर को 1 ओवर की गेंदबाजी के बाद भी कोई विकेट नहीं मिला। साउथ अफ्रीका 159 रन बनाकर सिमट गई।

आखिर में ब्रीफ स्कोर देखिए…

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version