मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं। बुधवार को उनका रिहैब खत्म हुआ और उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से डिस्चार्ज किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI के सेंट्रल एक्सीलेंस के प्रमुख VVS लक्ष्मण ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर को ईमेल करके बताया कि अय्यर का रिहैब पूरा हो चुका है और उन्हें रिलीज किया गया है।
31 साल के अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, उन्हें अपनी मैच फिटनेस साबित करनी थी। अय्यर ने एक दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 82 रन की पारी खेलकर अपनी फिटनेस साबित की थी।
अय्यर को 3 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में रेगुलर जिम और फिटनेस रूटीन शुरू किया था। तब उनकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई थीं।
अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेल सकते हैं अय्यर श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेल सकते हैं। यह मैच बड़ौदा में 11 जनवरी को खेला जाना है। उसके बाद 14 को राजकोट और 18 को इंदौर में वनडे मैच खेले जाएंगे। अय्यर टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
श्रेयस पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे अय्यर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उनकी स्प्लीन की चोट लगी थी, जिससे उबरने में उन्हें 3 महीने का समय लग गया।
कैच लेने के प्रयास में श्रेयस अय्यर को चोट लगी थी।
श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल करियर
——————————————
श्रेयस अय्यर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
श्रेयस अय्यर ने फिटनेस साबित की; विजय हजारे ट्रॉफी में फिफ्टी लगाई
भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर (82 रन) ने विजय हजारे ट्रॉफी में हाफ सेंचुरी जमाकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है। उन्होंने जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई की कप्तानी की। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया है, हालांकि उनका खेलना फिटनेस साबित करने पर निर्भर है। पढ़ें पूरी खबर