Newsleak

shan-masood-pcb-consultant-test-captain-role-controversy | शान मसूद PCB के नए कंसल्टेंट बने: कप्तान रहते संभालेंगे प्रशासनिक जिम्मेदारी; बोर्ड ने नहीं बताया, कप्तानी छोड़ेंगे या नहीं

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद को एक नई प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपते हुए कंसल्टेंट फॉर इंटरनेशनल क्रिकेट एंड प्लेयर अफेयर्स नियुक्त किया है। मसूद से पहले PCB ने किसी भी सक्रिय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को इस स्तर की भूमिका नहीं दी थी।

डायरेक्टर इंटरनेशनल क्रिकेट बन सकते हैं मसूद PCB ने बताया कि यह पद अस्थायी तौर पर दिया गया है और आगे चलकर मसूद को डायरेक्टर इंटरनेशनल क्रिकेट भी बनाया जा सकता है। यह भूमिका अधिकतर क्रिकेट बोर्डों में एक सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव (वरिष्ठ प्रशासनिक) पद होती है।

PCB इस पद के लिए पहले से ही आवेदन मांग रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 2 नवंबर रखी गई है। ESPNcricinfo के मुताबिक, मसूद फिलहाल यह काम अंतरिम (क्रिकेटर) तौर पर संभालेंगे।

पूर्व डायरेक्टर उस्मान वहला को किया गया था सस्पेंड

इस पद पर पहले उस्मान वहला थे, जिन्हें मई 2023 में नियुक्त किया गया था। हालांकि, सितंबर में एशिया कप के दौरान टीम इंडिया से हैंडशेक विवाद के बाद PCB ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

दरअसल, एशिया कप के लीग मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय कप्तान का यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में था।

PCB का आरोप था कि उस्मान वहला ने इस हैंडशेक विवाद पर शिकायत दर्ज कराने में देरी की, जबकि उन्हें टॉस के वक्त ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।

PCB ने अब तक उनकी स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि शन मसूद की नई नियुक्ति की जानकारी खिलाड़ियों और वहला को प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित डिनर में दी गई, जो साउथ अफ्रीकी टीम के सम्मान में हुआ था।

PCB का बयान अस्पष्ट, कप्तानी को लेकर सवाल बरकरार PCB ने अपने आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया कि मसूद कितने समय तक यह पद संभालेंगे और क्या वे टेस्ट कप्तान बने रहेंगे या नहीं।

कप्तान के रूप में मिला-जुला प्रदर्शन मसूद पिछले दो साल से पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान हैं। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने अब तक केवल एक टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) जीती है। वे पहले पाकिस्तानी कप्तान बने जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने कुल 14 टेस्ट खेले है। जिनमें 10 हारे, 4 जीते।

सक्रिय खिलाड़ी का प्रशासनिक रोल: हितों का टकराव संभव मसूद की यह नई भूमिका कई सवाल भी खड़े करती है। एक सक्रिय खिलाड़ी होने के नाते वे अब उन खिलाड़ियों के मामलों को भी देखेंगे जिनके साथ वे खुद खेलते हैं या जिनका चयन करते हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इससे हितों के टकराव (conflict of interest) की स्थिति बन सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version