Newsleak

Shams Mulani 5 Wicket Haul; Ranji Trophy 2025 | Mumbai Meghalaya Himachal | मुलानी ने रणजी सीजन में तीसरी बार 5 विकेट झटके: मुंबई ने हिमाचल को पारी और 120 रन से हराया, मेघालय 446 रन से जीता

स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुशीर खान ने मुंबई के लिए पहली पारी में 112 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

मुशीर खान ने मुंबई के लिए पहली पारी में 112 रन की पारी खेली।

ऑलराउंडर शम्स मुलानी के 5 विकेट के दम पर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश पर पारी और 120 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम एलीट ग्रुप डी के टॉप पर पहुंच गई है। 4 मैचों के बाद मुंबई के पास 17 अंक हैं। मुलानी ने सीजन में तीसरी बार 5 विकेट झटके। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

इधर, प्लेट ग्रुप के मुकाबले में मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश पर पारी और 446 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में आकाश चौधरी ने 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगाए थे।

मुंबई की ओर से मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 112 रन की पारी खेली। साथ ही 3 विकेट भी झटके। मुशीर को पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 2 विकेट मिले हैं। मेघालय के अर्पित भाटवारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अर्पित ने 207 रन की पारी खेली थी।

मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 446 रन से हराया रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मेघालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को पारी और 446 रन के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघालय ने शानदार शुरुआत की। टीम ने अर्पित भटेवरा 207, राहुल दलाल 144 और किशन लिंगदोह के 119 रन की मदद से पहली पारी में 628 रन पर पारी घोषित की।

जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 73 पर ऑलआउट हो गई। फॉलोऑन खेलने उतरी अरुणाचल की टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती नजर आई। टीम दूसरी पारी में भी 109 रन पर ऑलआउट हो गई।

मेघालय के आकाश चौधरी ने 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगाए थे।

आंध्र प्रदेश ने तमिलनाडु को 4 विकेट से हराया आंध्र प्रदेश ने तमिलनाडु को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 182 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए। बल्लेबाज रिकी भुई ने शानदार 102 रन बनाए, जबकि केवी सचिन ने 58 रन का योगदान दिया। तमिलनाडु की ओर से आर साई किशोर ने 5 विकेट लिए।

दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम 195 रन पर सिमट गई, जिससे आंध्र को जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में आंध्र प्रदेश ने 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version