Shafali Verma; ICC T20 Ranking 2026 | Deepti Sharma Jemimah Rodriguez | विमेंस टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति टॉप पर बरकरार: बैटर्स में शेफाली को 4 स्थान का फायदा; जेमिमा रॉड्रिग्ज 10वें नंबर पर खिसकीं

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शेफाली वर्मा भारत के लिए 94 टी-20 मैच खेल चुकीं हैं। - Dainik Bhaskar

शेफाली वर्मा भारत के लिए 94 टी-20 मैच खेल चुकीं हैं।

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ICC विमेंस टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। मंगलवार को शेफाली बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 3 फिफ्टी लगाई। उन्होंने 69*, 79* और 79 रन की पारी खेली।

स्मृति का तीसरा स्थान बरकरार टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने भी चौथे टी-20 में 80 रन की शानदार पारी खेली और रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्ज एक पायदान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

दीप्ति नंबर-1 बॉलर भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में अब भी नंबर-1 बनी हुई हैं। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने भी श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और आठ स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने तीसरे टी-20 में 4 विकेट लेकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अलावा, बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। चरणी ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती चार मैचों में चार विकेट लिए हैं, जिससे उनकी रैंकिंग में 17 स्थान का सुधार हुआ और वह अब 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

चेस वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन ने फिर टेबल पर हाथ पटका:ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारतीय प्लेयर से हारे

दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन एक बार फिर अपने रिएक्शन को लेकर चर्चा में हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दौरान भारत के अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में टेबल पर जोर से हाथ मारा। इसका वीडियो वायरल हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment