Site icon Newsleak

Sangrur kabaddi player Bittu Baliyal died Fatehgarh Sahib tournament | संगरूर के कबड्डी प्लेयर की मैदान में मौत: फतेहगढ़ साहिब टूर्नामेंट में खेलते हुए दिल का दौरा पड़ा, सर्जरी के बाद 3 स्टेंट पड़ चुके थे – Khanna News

मैदान में खेलते हुए कबड्डी प्लेयर बिट्टू की मौत।

फतेहगढ़ साहिब के गांव रूपालहेड़ी में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी बिट्टू बलियाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना खेल के मैदान में हुई, जिससे खेल समुदाय में दुख फैल गया है।

.

जानकारी के अनुसार, मैच के दौरान बिट्टू बलियाल रेड करने के लिए मैदान में उतरे थे, तभी अचानक वे गिर पड़े। साथी खिलाड़ियों और आयोजकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि उन्हें मैदान में ही दिल का दौरा पड़ा था।

सर्जरी के बाद तीन स्टेंट पड़ चुके थे

बिट्टू बलियाल के दिल में पहले ही सर्जरी के बाद तीन स्टेंट डाले गए थे और वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्होंने कबड्डी में वापसी की थी। उनके माता-पिता और बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका था, जिसके बाद वे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो गए थे।

संगरूर के रहने वाले हैं बलियान

बिट्टू बलियाल मूल रूप से संगरूर जिले के भवानीगढ़ के गांव बलियाल के निवासी थे। वे अपने खेल के लिए जाने जाते थे और पंजाब के कई टूर्नामेंट्स में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके थे।

खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर बिट्टू बलियाल को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। कई पूर्व खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उनके निधन को पंजाब की कबड्डी के लिए एक क्षति बताया है।

Source link

Exit mobile version