Newsleak

Sabalenka reaches the semifinals of the WTA Finals | सबालेंका WTA फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं: वर्ल्ड नंबर-1 ने गॉफ को हराया; अब अमांडा एनिसिमोवा से भिड़ेंगी

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आर्यना सबालेंका ने कोको गॉफ को 7-6 (5), 6-2 से हराकर WTA फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई। - Dainik Bhaskar

आर्यना सबालेंका ने कोको गॉफ को 7-6 (5), 6-2 से हराकर WTA फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वर्ल्ड-1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने गुरुवार को कोको गॉफ को 7-6 (5), 6-2 से हराकर WTA फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही उन्होंने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरी जीत हासिल की और गॉफ को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

पहले सेट में पिछड़ने के बाद सबालेंका जीती पहले सेट में गॉफ ने दो बार ब्रेक लेकर 5-3 की बढ़त बना ली थी। यहां तक कि उन्हें 5-2 की बढ़त लेने के दो मौके भी मिले। लेकिन सबालेंका ने वापसी की और इस सेट को 7-6 से जीत लिया। वहीं, दूसरे सेट में सबालेंका ने गॉफ को ज्यादा मौके नहीं दिए और आसानी से 6-2 से जीत लिया।

जेसिका पेगुला भी सेमीफाइनल में पहुंची वहीं, सबालेंका के साथ ही जेसिका पेगुला भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पेगुला ने पहले मुकाबले में जैस्मिन पाओलीनी को 6-2, 6-3 से हराया। इसके साथ ही ग्रुप स्टेज के 2 मैच जीते। उन्हें सबालेंका से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, गॉफ केवल पाओलीन से जीत पाईं। पाओलीनी तीनों मैच हारकर बाहर हो गईं।

सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से अब सेमीफाइनल में सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से होगा। दोनों इस US ओपन के फाइनल में भी भिड़ी थी। दूसरी ओर पेगुला की भिड़ंत एलेना राइबाकिना से होगी।

सेरेना विलियम्स ग्रुप से अमांडा एनिसिमोवा भी सेमीफाइनल में पहुंची है।

WTA फाइनल: चार ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे बड़ा महिला टेनिस टूर्नामेंट महिला टेनिस के वार्षिक कैलेंडर में WTA फाइनल को चार ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे अहम टूर्नामेंट माना जाता है। इसमें पूरे सीजन के प्रदर्शन के आधार पर टॉप आठ सिंगल्स और टॉप आठ डबल्स टीमें हिस्सा लेती हैं। अगर किसी साल किसी खिलाड़ी या टीम ने ग्रैंड स्लैम जीता है, लेकिन उनकी रैंकिंग 9वें से 20वें स्थान के बीच है, तो उन्हें भी आठवें स्थान के रूप में टूर्नामेंट में जगह दी जा सकती है।

यह टूर्नामेंट 1972 में वर्जीनिया स्लिम्स सर्किट चैंपियनशिप के रूप में शुरू हुआ था, जो बाद में WTA टूर फाइनल्स के नाम से जाना जाने लगा।

2003 से टूर्नामेंट का फॉर्मेट बदाव हुआ और खिलाड़ियों को चार-चार के दो समूहों में बांटा जाता है और हर खिलाड़ी तीन राउंड-रॉबिन मैच खेलती है। प्रत्येक समूह से टॉप दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचती हैं और फिर फाइनल मुकाबले से चैंपियन तय होता है। WTA फाइनल में ग्रैंड स्लैम के बाद सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि और रैंकिंग अंक मिलते हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा रही हैं, जिन्होंने 8 सिंगल्स और 13 डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं।

इस साल दो ग्रुप स्टेफी ग्राफ और सेरेना विलियम्स ग्रुप है

इस साल स्टेफी ग्राफ और सेरेना विलियम्स दो ग्रुप हैं। स्टेफी ग्राफ ग्रुप में आर्यना सबालेंका, कोको गॉफ, जेसिका पेगुला,जैस्मिन पाओलीनी हैं। जबकि सेरेना विलियम्स ग्रुप में इगा स्वियातेक, अमांडा एनिसिमोवा, एलेना रायबाकिना और मैडिसन कीज शामिल हैं।

___________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया:सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंची; डी कॉक का शतक

फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/9 का स्कोर बनाया।

जवाब में प्रोटियाज टीम ने क्विंटन डिकॉक (123*) और टोनी डी जॉर्जी (76) की पारियों की मदद से 41वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version