Newsleak

SA20 Super Over; Joburg Super Kings Vs Durban Super Giants | Cricket News | SA20 में पहली बार सुपर ओवर: जॉबर्ग सुपर किंग्स की जीत, डरबन को 5 रन पर रोका

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम रंजन ने 31 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम रंजन ने 31 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।

SA20 लीग में गुरुवार, 1 जनवरी को वांडरर्स स्टेडियम में जॉबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से हुआ, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार खेला गया। रोमांचक मुकाबले में जॉबर्ग ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (30 गेंद, 47 रन) और मैथ्यू डी विलियर्स (26 गेंद, 38 रन) ने 8.4 ओवर में 89 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम रंजन ने 31 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने डोनोवन फरेरा के साथ 16 गेंदों में 49 रन की नाबाद साझेदारी की। फरेरा ने 10 गेंदों में 33 रन ठोके।

दूसरी ओर, डरबन के लिए नूर अहमद और साइमन हार्मर की स्पिन जोड़ी ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। नूर अहमद ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके।

नूर अहमद ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके।

डरबन सुपर जायंट्स की ओर से बड़ी साझेदारी नहीं हुई 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत ठीक रही, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। कप्तान एडन मार्करम (30 गेंद, 37 रन) और एवन जोन्स (17 गेंद, 43 रन) ने 24 गेंदों में 60 रन जोड़कर मुकाबला बराबरी की ओर ले गए।

आखिरी ओवर में डरबन को 15 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर ईथन बॉश ने छक्का लगाया। इसके बाद दो वाइड गेंदें आईं। पांचवीं गेंद पर हार्मर ने चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया। अंतिम गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन डोनोवन फरेरा के सटीक थ्रो पर बॉश रन आउट हो गए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।

सुपर ओवर में जॉबर्ग सुपर किंग्स जीता

जॉबर्ग की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने सुपर ओवर डाला। पहली गेंद पर कैच छूटा, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और डरबन को 5 रन पर रोक दिया। अंतिम गेंद पर एवन जोन्स रन आउट हुए।

जवाब में जॉबर्ग ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। राइली रूसो ने नूर अहमद की गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।

इस जीत के साथ जॉबर्ग सुपर किंग्स लगातार तीसरी जीत के साथ SA20 की इकलौती अपराजित टीम बन गई।

__________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ख्वाजा का संन्यास, नस्लीय भेदभाव का आरोप:कहा- पाकिस्तानी-मुस्लिम होने के कारण अलग नजर से देखा गया

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। सिडनी (SCG) में खेला जाने वाला एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। संन्यास की घोषणा के साथ ही ख्वाजा ने अपने करियर के दौरान झेली नस्लीय टिप्पणियों और मैनेजमेंट के दोहरे मानदंडों पर खुलकर बात की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version