SA20 Season 4; Jacques Kallis | Lhuan-dre Pretorius Dewald Brevis Tristan Stubbs | कैलिस को प्रिटोरियस, ब्रेविस और स्टब्स से सबसे ज्यादा उम्मीदें: बोले- SA20 के इस सीजन में मजबूत प्रदर्शन कर सकते हैं, लीग 26 दिसंबर से शुरू

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को SA20 के चौथे सीजन में लुआन ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स से खास उम्मीदें हैं। SA20 के चौथे सीजन के पहले कैलिस ने मीडिया से बातचीत में दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, लीग हर साल नए टैलेंट को सामने लाती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन उभरकर आता है।

कैलिस ने कहा, 19 साल के प्रिटोरियस ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरे सीजन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, ब्रेविस को अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़े टूर्नामेंट की जरूरत है।

कैलिस ने स्टब्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, स्टब्स टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। वे इस सीजन मजबूत प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका के फ्यूचर प्लान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

26 दिसंबर से शुरू होगी लीग साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 के चौथे सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। डिफेंडिंग चैंपियन MI केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि लीग का फाइनल 25 जनवरी को केपटाउन में ही होगा।

टूर्नामेंट के प्लेऑफ 4 वेन्यू पर होंगे ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-2 टीमें क्वालिफायर-1 खेलेंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। यह मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। इस एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। एलिमिनेटर सेंचुरियन में और क्वालिफायर-2 जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

कैलिस ने 45 टेस्ट और 17 वनडे शतक लगाए जैक कैलिस का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 1995 से 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए और 100 से ज्यादा विकेट भी लिए। उन्होंने 45 टेस्ट शतक और 17 वनडे शतक लगाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment