27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका 26 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक चौथा सीजन खेला जाएगा। म्यूजियम ऑफ सॉल्यूशंस में आयोजित इस समारोह में लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने SA20 लीग को खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फैंस की बढ़ती संख्या और मजबूत सांस्कृतिक जुड़ाव इसका आधार बनता जा रहा है।
सीजन-3 में 70% की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा, भारत, यूके, यूएस और अखिल अफ्रीकी बाजारों में टेलीविजन दर्शकों की संख्या में 37% की बढ़ोतरी हुई। इस अवसर पर जोहन्सबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर ( कप्तान पार्ल रॉयल्स), टॉम मूडी ( कोच, डरबन सुपर जायंट्स), हाशिम अमला ( कोच, एमआई केप टाउन) और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर मौजूद रहे।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी खेल चुके हैं इस लीग से केन विलियमसन, जो रूट, जोस बटलर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी एक सीजन पार्ल रॉयल्स के लिए खेला। इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, क्वेना मफाका, रयान रिकेल्टन जैसी उभरती साउथ अफ्रीकी प्रतिभाएं लीग खेलती हैं।
SA20 की छह फ्रेंचाइजी IPL की SA20 में 6 टीमें खेलती है। डरबन सुपर जायंट्स IPL की लखनऊ सुपर जायंट्स से संबंध है। जबकि जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के मालिक हैं। वहीं, MI केप टाउन IPL टीम मुंबई इंडियंस, पर्ल रॉयल्स IPL की राजस्थान रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप सनराइजर्स हैदराबाद से संबंध है।
___________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
इंडिया-ए ने पहला वनडे जीता:साउथ अफ्रीका-ए को 4 विकेट से हराया; ऋतुराज गायकवाड का शतक, हर्षित राणा को 2 विकेट
इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को पहला वनडे 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। राजकोट में मेहमान टीम ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट खोकर 50वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। टीम से उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने शतक लगाया। पूरी खबर