SA20 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुरुवार को जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में दोनों टीमों का सफर अलग रहा, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में एक जीत ही टीम को क्वालिफायर-2 का टिकट दिलाएगी। लीग स्टेज का प्रदर्शन जोबर्ग सुपर किंग्स ने 10 मैचों में 22 अंक जुटाकर चौथा स्थान हासिल किया। टीम ने 4 जीत, 4 हार और 2 नो-रिजल्ट दर्ज किए, नेट रन रेट +0.045 रहा। वहीं, पार्ल रॉयल्स ने 10 मैचों में 24 अंक के साथ तीसरा स्थान पाया। उनके खाते में 5 जीत, 4 हार और 1 नो-रिजल्ट रहा, हालांकि नेट रन रेट -0.922 रहा। JSK का उतार-चढ़ाव भरा सीजन
पूरे सीजन जोबर्ग सुपर किंग्स का प्रदर्शन मिश्रित रहा, लेकिन अहम मुकाबलों में टीम ने वापसी की। जेम्स विंस 216 रन के साथ टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। मिडिल ऑर्डर में डायन फॉरेस्टर ने 173.71 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं, जबकि अकील हुसैन 7 विकेट ले चुके हैं। पिछली जीत से आत्मविश्वास
जोबर्ग सुपर किंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच में पार्ल रॉयल्स को 44 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। कप्तान जेम्स विंस ने कहा,’ यह नया दिन और नई परिस्थितियां हैं। पिछले मैच से हमें आत्मविश्वास जरूर मिला है, लेकिन एलिमिनेटर अलग चुनौती होगा।’ टीम एफर्ट पर जोर
विंस ने कहा कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही। अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर योगदान दिया है। यही हमारी ताकत रही है। पार्ल रॉयल्स भी तैयार
पार्ल रॉयल्स के बल्लेबाज डैन लॉरेंस के मुताबिक, उनकी टीम ने पिछले मुकाबले में खराब क्रिकेट नहीं खेला था। एलिमिनेटर में हमें बस अपना काम करना है मैदान पर उतरकर जीत दर्ज करना। रणनीति पर फोकस
लॉरेंस ने कहा कि टीम ने जोबर्ग सुपर किंग्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का विस्तृत विश्लेषण किया है, जिससे मैच के लिए रणनीति तय करने में मदद मिली है। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… प्रिटोरिया कैपिटल्स SA20 सीजन-4 के फाइनल में:पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया, पारसंस और ब्रेविस की हाफ सेंचुरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका की लीग SA20 के सीजन-4 के फाइनल में जगह बना ली है। कैपिटल्स ने बुधवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 7 विकेट से हरा दिया। पूरी खबर
Source link