Site icon Newsleak

RPSC announces JLO and Lecturer exam dates; 2.6 million candidates will appear for the recruitment exam from January to July next year. | RPSC ने की JLO-एग्रीकल्चर लेक्चरर एग्जाम की डेट घोषित: अगले साल जनवरी से जुलाई तक भर्ती एग्जाम में शामिल होंगे 26 लाख कैंडिडेट्स – Ajmer News

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आज प्राध्यापक-कृषि और कनिष्ठ विधि अधिकारी (JLO) भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित डेट घोषित कर दी गई है। आयोग की ओर से अगले साल जनवरी से जुलाई तक 7 माह के दौरान परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 13 हजार से ज्यादा पदों के लि

.

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्राध्यापक- कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2025 का आयोजन 31 मई 2026 (रविवार) से 16 जून 2026 (मंगलवार) तक माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत होने वाली प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2025 के साथ किया जाएगा। वहीं, कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) की परीक्षा तिथि 26 जुलाई 2026 (रविवार) और 27 जुलाई 2026 (सोमवार) को प्रस्तावित की गई है।

प्राध्यापक- कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2025 के 500 पदों के लिए 5 हजार से अधिक तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण विभाग) के 12 पदों के लिए 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी कर दिया जाएगा।

अगले साल जनवरी से जुलाई तक 10 भर्तियों के एग्जाम

इन परीक्षाओं के अतिरिक्त आयोग द्वारा वर्ष 2026 में जनवरी से जुलाई माह तक आयोजित होने वाली 10 अन्य भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी पूर्व में ही जारी की जा चुकी हैं। इस अनुसार आयोग द्वारा 7 माह के दौरान 13 हजार से अधिक विभिन्न पदों के लिए 26 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

जनवरी 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • डिप्टी कमांडेंट (होम गार्ड्स) भर्ती- 2025 और व्याख्याता (आयुर्वेद विभाग) भर्ती- 2025 की परीक्षाएं 11 जनवरी 2026 को शुरू होंगी। व्याख्याता (आयुर्वेद विभाग) की परीक्षा 15 जनवरी 2026 तक चलेगी।

फरवरी 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती- 2025 और सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती- 2025 की परीक्षाएं 1 फरवरी 2026 को निर्धारित हैं।

मार्च 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 (मुख्य) 15 मार्च 2026 से 18 मार्च 2026 तक आयोजित होगी।

अप्रैल 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • उपनिरीक्षक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 की तिथि 5 अप्रैल 2026 है।
  • पशु चिकित्सा अधिकारी 2025 और सहायक कृषि अभियंता-2025 की परीक्षाएं 19 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित हैं।

मई-जून 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • स्कूल व्याख्याता (स्कूल शिक्षा)-2025 और प्राध्यापक- कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2025 दोनों परीक्षाएं 31 मई 2026 को शुरू होकर 16 जून 2026 तक चलेंगी।

जुलाई 2026 में होने वाली परीक्षाएं

  • वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2025 का आयोजन 12 जुलाई 2026 से 18 जुलाई 2026 तक किया जाएगा।
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2025 26 जुलाई 2026 (रविवार) और 27 जुलाई 2026 (सोमवार) को निर्धारित है।

………

पढ़ें ये खबर भी…

MDS यूनिवसिर्टी ने आवेदन फॉर्म भरने की डेट फिर बढ़ाई:सेमेस्टर दो, चार व छह के स्टूडेंट्स अब कल तक कर सकेंगे आवेदन

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने मुख्य परीक्षा 2025 के सेमेस्टर दो, चार व छह के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि फिर एक बार बढ़ा दी है। अब आठ अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर पढें

Source link

Exit mobile version